---विज्ञापन---

International Emmy Awards 2023 में बॉलीवुड का जलवा, इन तीन भारतीय सितारों ने नॉमिनेशन लिस्ट में बनाई जगह

International Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 20 अलग देशों से करीब 56 लोगों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में भारत के तीन सितारे शामिल हैं- शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास। शेफाली शाह को ‘दिल्ली क्राइम’ के […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Sep 27, 2023 14:08
Share :
International Emmy Awards 2023 nomination
image credit: google

International Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 20 अलग देशों से करीब 56 लोगों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में भारत के तीन सितारे शामिल हैं- शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास। शेफाली शाह को ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए, जिम सरभ को उनकी सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ और वीर को ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेशन मिला है। इसके बाद तो ये सेलेब्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जैकी दादा की हेल्दी दाल में दिखा कुछ ऐसा, यूजर्स के टोकने पर बीड़ू ने दिया मजेदार जवाब

---विज्ञापन---

न्यूयॉर्क में होगा अवॉर्ड शो

बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड इस साल 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने जा रहे हैं। जिम सरभ और शेफाली शाह को उनके ओटीटी शोज के लिए नॉमिनेट किया गया है। दोनों को बेस्ट परफॉर्मेंस की कैटेगरी के लिए नॉमेनेशन मिला है। शेफाली शाह ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। इस लिस्ट में शेफाली के साथ डेनमार्क की कोनी नीलसन, यूके की बिली पाइपर और मैक्सिको की कार्ला सूजा भी हैं।

---विज्ञापन---

जिम सरभ को मिला नॉमिनेशन

वहीं जिम सरभ ने सोनी लिव वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया। जिम ने यह नॉमिनेशन अर्जेंटीना के गुस्तावो बासानी, यूके के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनास कार्लसन के साथ शेयर किया है। वहीं वीर दास जो कि मशहूर कॉमेडियन हैं, उनको नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने यह नॉमिनेशन फ्रांस के ले फ्लैम्बो, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के फेमस कॉमेडी शो ‘डेरी गर्ल्स सीजन 3’ के साथ शेयर किया है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Sep 27, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें