---विज्ञापन---

India’s Got Latent: विवाद के बाद समय रैना ने उठाया बड़ा कदम, बोले- मेरा मकसद…

Samay Raina: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हुए विवाद के बाद अब समय रैना ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 21:26
Share :
Samay Raina, Indian comedian and YouTuber
भारतीय हास्य अभिनेता और यूट्यूबर समय रैना।

Indias Got Latent Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो को लेकर बढ़ते विवाद के बीच बड़ा कदम उठाया है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद अब शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।

समय रैना ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये सब संभालना मुश्किल हो गया था। साथ ही समय रैना ने इस मामले में एजेंसियों के साथ अपना पूरा सहयोग करने की बात भी कही है। समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा,जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।”

---विज्ञापन---

समय रैना ने पेश होने के लिए मांगा है समय

समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है। रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया कि समय रैना इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं और वे 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे। मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से साफ कहा है कि पुलिस जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती, इसलिए रैना को जांच शुरू होने के दिन से 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा।

ये भी पढ़ें: Samay Raina ने Varun Dhawan को भी किया था इंवाइट, Ranveer Allahbadia ने दी थी शो में जाने की सलाह

पुलिस ने दर्ज किए 6 लोगों के बयान

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर खार पुलिस ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के जज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है। हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है। इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वो शो के विजेता को दिए जाते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की टीम ने पुलिस से कहा है कि वे आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- क्या समय रैना के शो पर लगेगा बैन? AICWA ने अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को लिखा लेटर

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें