India’s Got Latent Controversy: मशहूर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बाद से ही कॉमेडियन समय रैना और मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया भी विवादों में घिरे हुए हैं। अब रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। जी हां, रणवीर अल्लाहबादिया की अपील पर कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई रणवीर की मांग
दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया पर जो केस दर्ज हुआ है, उसके बाद यूट्यूबर को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ऐसे में रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस केस पर तत्काल सुनवाई की मांग की, लेकिन अब कोर्ट से रणवीर को निराश होना पड़ा है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया की तुंरत सुनवाई की मांग को ठुकरा दिया है।
जस्टिस संजीव खन्ना ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि मौखिक तौर पर वो तुरंत सुनवाई की मांग पर विचार नहीं कर सकते। इतना ही नहीं बल्कि जस्टिस संजीव खन्ना ने अल्लाहबादिया के वकील से कहा कि वो पहले रजिस्ट्री से संपर्क करें। बता दें कि अल्लाहबादिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
एक जगह सुनवाई हो- वकील
इसके अलावा रणवीर के वकील डॉ. अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि अल्लाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। आज भी रणवीर को गुवाहटी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि अदालत रणवीर के खिलाफ दायर सभी एफआईआर की जांच और सुनवाई का आदेश एक जगह करने के लिए दें, जिससे रणवीर को अलग-अलग राज्यों में भाग-दौड़ ना करनी पड़े।
‘इंडियाज गोट लेटेंट’ को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया पर कई राज्यों में केस दर्ज है। बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सामाजिक मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक तौर पर अश्लील और अमर्यादित टिप्पणियों वाले शो संचालित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस में रणवीर के अलावा भी कई लोगों के नाम हैं।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE! मैं ब्रा तक नहीं पहन पाती थी, वो रेडिएशन के बाद…? Hina Khan के कैंसर पर Rozlyn Khan का तंज