---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आप अच्छा कंटेंट और…. Ranveer-Samay के विवाद पर क्या बोले B Praak? देखें वीडियो

India's Got Latent Controversy: पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर के भद्दे कमेंट के बाद से ही माहौल गरम है। इस मामले पर अब बी प्राक ने फिर से रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि सिंगर ने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 18, 2025 19:22
India's Got Latent Controversy
India's Got Latent Controversy

India’s Got Latent Controversy: पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद पूरा मामला गरमा गया और लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इस मसले पर सभी अपनी राय दे रहे हैं और सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया तक इस विवाद पर बातें हो रही हैं। इस बीच अब मशहूर सिंगर बी प्राक ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि बी प्राक ने इस पर क्या कहा?

बी प्राक ने दिया रिएक्शन

दरअसल, viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बी प्राक ने रणवीर-समय विवाद पर बात की। अपनी बात रखते हुए बी प्राक ने कहा कि वो बात बहुत बड़ी और गलत थी, लेकिन मुझे बस ये है कि किसी के परिवार को हर्ट नहीं होना चाहिए। बी प्राक ने कहा कि उनको पर्सनली कोई हर्ट नहीं होना चाहिए। बंदा अगर दिल से उस चीज की माफी मांगता है और उसको पछतावा होता है उस चीज का, तो मैं यही कहूंगा उस चीज को ज्यादा नहीं खींचना चाहिए।

---विज्ञापन---

क्या बोले प्राक?

प्राक ने आगे कहा कि उस चीज को माफ कर देना चाहिए, लेकिन जो बात गलत थी वो मैंने रखी थी और ये मेरा अपना थॉट प्रोसेस था। प्राक ने कहा कि इसमें हमने किसी को कुछ गलत नहीं बोला। हमने बड़ी सहजता और सरलता से कहा कि आप अच्छा कंटेंट बनाए और अगर आप अच्छी चीज बनाओगे, तो लोग उसको अच्छा ही कहेंगे और गलत को गलत कहेंगे।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अच्छा कंटेंट बनाना चाहिए- प्राक

प्राक ने आगे कहा कि आप सही बनाओगे, तो आप तो आपके ऊपर कोई भी ऊंगली नहीं उठा सकता। आप बस अपने आपको यही दिखाओ क्योंकि सब कुछ शब्दों पर है और आपके शब्द ही सब कुछ हैं। मैं यही कहूंगा कि हर इंसान को अच्छा कंटेंट बनाना चाहिए। अच्छी फिल्में बननी चाहिए, अच्छे गाने बनने चाहिए और अच्छा कंटेंट बनना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinamre Kasanaa (@dostcast)

पहले भी प्राक ने किया था रिएक्ट

गौरतलब है कि इसके पहले भी प्राक ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया था। इसको लेकर प्राक ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया। क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वो कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द प्रयोग किए जा रहे हैं? हालांकि, इसको लेकर भी बाद में चर्चा हुई और कहा गया कि सिंगर बी प्राक को कभी भी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बुलाया नहीं गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar को किसने भेजा ‘ओपन लेटर’? Mahakal Chalo के बाद वायरल हुआ पोस्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 18, 2025 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें