इंडियन आइडल 12 के विनर और लाखों दिलों की धड़कन पवनदीप राजन इन दिनों एक गंभीर हादसे के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार तड़के करीब 3:40 बजे अहमदाबाद में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद पवनदीप को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
पवनदीप की हालत फिलहाल स्थिर
फिलहाल पवनदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कई फ्रैक्चर हुए हैं और आने वाले दिनों में उन्हें कई सर्जरीज से गुजरना पड़ेगा। डॉक्टर्स की एक विशेष ऑर्थोपेडिक टीम उनकी देखरेख में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लेकिन इस हादसे के बाद जो घटनाएं सामने आईं, उसने उनके परिवार को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। सोशल मीडिया पर अस्पताल से पवनदीप की गंभीर हालत की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। अस्पताल के बेड पर लेटे पवनदीप के दृश्य को इंटरनेट पर शेयर किया गया, जिससे परिवार की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची।
पवनदीप की बहन ने शेयर की स्टोरी
इसी बात को लेकर पवनदीप की बहन ज्योतिदीप राजन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा कि परिवार इस समय गहरे सदमे में है और इस तरह के वीडियो और तस्वीरें उनकी पीड़ा को और बढ़ा रही हैं। उन्होंने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि कृपया इस तरह की सामग्री को आगे न बढ़ाएं और उनके भाई के लिए दुआ करें।
View this post on Instagram
ज्योतिदीप की अपील को फैंस का मिला सपोर्ट
ज्योतिदीप की इस अपील को पवनदीप के इंडियन आइडल 12 के को-कंटेस्टेंट्स ने भी समर्थन दिया है। मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो समेत कई कलाकारों ने इसे रीशेयर कर लोगों से संवेदनशीलता बरतने की गुज़ारिश की है।
फोर्टिस अस्पताल की ओर से भी पवनदीप की सेहत को लेकर एक बयान जारी किया गया है। अस्पताल ने बताया कि पवनदीप को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और सर्जरी की प्रक्रिया के तहत उनका इलाज चल रहा है। वे फिलहाल होश में हैं और स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है।
वायरल वीडियो को रोकने की अपील
ये हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि उस सेलिब्रिटी की जिंदगी से जुड़ा एक निजी पल है, जिसे इंटरनेट पर बेपरवाही से वायरल कर देना न केवल अनुचित है, बल्कि अमानवीय भी है। ऐसे समय में जब किसी का परिवार डर, चिंता और तनाव से जूझ रहा हो, तब हमारी संवेदनशीलता ही सबसे बड़ी ज़रूरत होती है। फैंस को भी समझना चाहिए कि स्टार्स भी इंसान होते हैं और ऐसे कठिन समय में उन्हें दुआओं की जरूरत होती है, न कि वायरल वीडियो से मिलने वाली लाइमलाइट की।
यह भी पढ़ें: Pawandeep Rajan दिल्ली हुए रेफर, सिंगर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट क्या?