Deepika Padukone: इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चाओं में है। हाल ही में फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक भी सामने आया था। इस फिल्म में दीपिका फाइटर पायलट मिनी के कैरेक्टर में नजर आने वाली है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडियन सिनेमा की पहली और इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिन पर 1400 करोड़ का दांव है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, दीपिका पादुकोण पर 1400 करोड़ रुपए राइड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ही नहीं इन हसीनाओं ने भी विदेश में बसा लिया अपना घर, देखें लिस्ट
पठान में नजर आई थी एक्ट्रेस
दरअसल, इन दिनों एक्ट्रेस की झोली में कई बड़ी फिल्में है, जिनसे उम्मीद है कि वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। इस साल दीपिका, शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आई थी और इस फिल्म में एक्ट्रेस के एक्शन को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। वहीं, अब फैंस को अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
फाइटर में नजर आएंगी दीपिका
बता दें कि साल 2024 में रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर में दीपिका फाइटर पायलट मिनी के कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं। वहीं, इस फिल्म का बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म जवान में नजर आने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
2898 AD में भी दीपिका
वहीं, दीपिका पादुकोण फिल्म 2898 AD में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ब्रह्मास्त्र के सेकेंड चैप्टर में नजर आने वाली है।
सिंघम 3 में भी नजर आएंगी दीपिका- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट तकरीबन 400 करोड़ का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सिंघम 3 में भी नजर आएंगी और इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे। वहीं अब फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।