Ind Vs Eng Test Bollywood Reaction: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद क्रिकेटर्स लवर्स भी निराश हो गए हैं। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने पूरी तरह से इंडियन क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया है। एक्टर सोनू सूद से लेकर अथिया शेट्टी और सुनील शेट्टी तक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इंडियन क्रिकेटर्स की हौसला अफजाई की है। जाहिर है कि टेस्ट मैच में टीम इंडिया भले ही कुल 22 रन से इंग्लैंड से हार गई हो लेकिन उसका प्रदर्शन कमाल का रहा था। उनके इसी जोश और कोशिश को अब सेलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स के आए रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इंडियन क्रिकेटर्स की कोशिश की तारीफ करते हुए एक्स पर ट्वीट किया, ‘हर लड़ाई का अंत जीत में नहीं होता है। लेकिन ये वही लड़ाई है, जो आपको डिफाइन करती है। ये उस लड़ाई के बारे में है, जो आप मैदान पर लाते हैं। यंग टीम इंडिया को भले ही लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने दिल, भूख और अपनी रियल पावर को दिखाया है। उनके पेसेंस पर प्राउड है।’
Not every battle ends in victory—but it’s the battle that defines you. It’s about the fight you bring to the field.
The young Team India may have lost at Lord’s, but they showed heart, hunger, and what they’re truly made of.
---विज्ञापन---Proud of the grit.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 14, 2025
सुनील शेट्टी के अलावा उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने भी इंडियन टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने मैच के दौरान की एक तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया। केएल राहुल की पत्नी ने इस पोस्ट के साथ में लिखा, ‘क्या कंपटीशन था, अविश्वसनीय।’
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी अपने शब्द बयां करने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जडेजा, बुमराह, सिराज… आपने सिर्फ बाॅलिंग नहीं की है, आपने स्ट्रगल किया है। स्कोरबोर्ड आपके हार्ट को नहीं दिखाता। रिस्पेक्ट।’
Jadeja, Bumrah, Siraj
you didn’t just bat… you battled.
The scoreboard doesn’t show your heart.
Respect. 🇮🇳— sonu sood (@SonuSood) July 14, 2025
एक्ट्रेस सैयामी खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हो रहा है। हम इतने पास आ चुके थे। जडेजा, बुमराह और सिराज ने क्या निराला जज्बा दिखाया है। राहुल तो जबरदस्त रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के 5 अविश्वसनीय दिन, वाकई खेल का बेस्ट फॉर्म है। #INDvsENG’
Absolutely heartbroken. We came so, so close. What incredible character shown by Jadeja, Bumrah, and Siraj! And Rahul has been outstanding. Five incredible days of Test cricket, truly the best form of the game.#INDvsENG pic.twitter.com/uRwcwKqA2l
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) July 14, 2025
23 जुलाई से होगा चौथा टेस्ट मैच
गौरतलब है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद अब लोगों का नजरें चौथे टेस्ट मैच पर टिकी हुई हैं। ये मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें: 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर बनी Aankhon Ki Gustaakhiyan, बॉक्स ऑफिस पर Maalik का कैसा हाल?