Income Tax Raids Pushpa 2 Director Sukumar: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बुधवार को उनके घर और ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। ‘साक्षी पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा उस वक्त सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे। टीम डायरेक्ट को एयरपोर्ट से उठाकर उनके घर ले गई। ये छापेमारी क्यों की जा रही है, इसका विवरण अभी सामने नहीं आ सका है। ना ही अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान फिलहाल जारी हुआ है।
दिल राजू के घर पर पड़ी थी रेड
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। इसके बाद से मैत्री मूवी मेकर्स के सीईओ और कंपनी के अन्य सदस्यों के घर से छापेमारी की खबरें आईं। अब खबर है कि डायरेक्टर सुकुमार के घर और ऑफिस पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची। अधिकारियों ने डायरेक्टर की संपत्ति पर छापेमारी की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कई घंटे तक चलती रही छापेमारी
‘साक्षी पोस्ट’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कई घंटे तक अधिकारी छापेमारी करते रहे। बताया जाता है कि आयकर अधिकारी सुकुमार को हैदराबाद एयरपोर्ट से सीधे उनके घर ले गए। इस छापेमारी के पीछे की वजह क्या है, इसका विवरण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
क्या पुष्पा 2 से जुड़ा कनेक्शन?
डायरेक्टर सुकुमार ने अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 को डायरेक्ट किया है। इस छापेमारी का कनेक्शन फिल्म से है या नहीं इस बारे में खुलासा होना बाकी है। गौरतलब है कि पुष्पा 2 पिछले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करते हुए हिंदी सिनेमा के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।