आमिर खान के भांजे इमरान खान जल्द ही बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। इमरान खान को फैंस काफी मिस करते हैं। आज भी उनकी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है। वहीं, पिछले 10 सालों से बॉलीवुड में उनकी कमी उनके चाहने वालों को काफी खल रही है। आखिरी बार एक्टर को साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था। अब जल्द ही वो फिर से फैंस के दिल जीतने आ रहे हैं। लम्बे ब्रेक के बाद इमरान खान का कमबैक हो रहा है।
फ्लोर पर आई इमरान खान और भूमि पेडनेकर की फिल्म
इंडस्ट्री से दूरी का फैसला बदलते हुए अब इमरान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इमरान खान की कमबैक फिल्म शनिवार यानी 19 अप्रैल को फ्लोर पर आ गई है। अभी तक फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। इस अनटाइटल्ड फिल्म में इमरान खान एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को दानिश असलम डायरेक्ट कर रहे हैं।
एक दशक के बाद फिल्मों में लौटें इमरान खान
आपको बता दें, इमरान खान एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। अब फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर कर रिवील किया गया है कि शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘इमरान खान एक दशक के बाद फिल्मों में लौट आए हैं क्योंकि उन्होंने ऑफिशियली मुंबई में अपनी कमबैक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है…। भूमि पेडनेकर और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी इस रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी में नजर आएंगे। ‘ब्रेक के बाद’ के डायरेक्टर दानिश असलम इसका निर्देशन कर रहे हैं।’
#ImranKhan RETURNS TO MOVIES AFTER A DECADE as he officially begins shooting for his COMEBACK FILM today in Mumbai… #BhumiPednekar and @gurfatehpirzada also star in this dysfunctional romantic dramedy… #BreakKeBaad director Danish Aslam helms this @NetflixIndia film! pic.twitter.com/lfpa1M2J48
---विज्ञापन---— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) April 19, 2025
यह भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha की डेढ़ साल में कैसे बदली किस्मत? 9 फिल्मों का ‘नाम’ से जुड़ा कनेक्शन
हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी से होगी वापसी
आपको बता दें, इमरान का कमबैक एक हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म से हो रहा है। ऐसी फिल्मों से इमरान खान पहले भी फैंस को इम्प्रेस कर चुके हैं। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि उनका कमबैक काफी स्मूथ हो सकता है। अब फैंस को तो बस इमरान खान की वापसी का इंतजार है।