---विज्ञापन---

Imlie 14th October 2023 Written Update: इमली से शादी करना चाहते हैं अगस्त्य, नोयोनिका की कड़वी सच्चाई आई सामने

Imlie 14th October 2023 Written Update: 'इमली' के आने वाले एपिसोड की शुरुआत अगस्त्य की शादी की तैयारी से होती है। इसी बीच नोयोनिका की कड़वी सच्चाई पहले ही पता चल चुकी है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 14, 2023 08:51
Share :
Imlie 14th October 2023 Written Update
Imlie 14th October 2023 Written Update

Imlie 14th October 2023 Written Update:  ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड की शुरुआत अगस्त्य की शादी की तैयारी से होती है। इसी बीच सभी के सामने नोयोनिका की कड़वी सच्चाई पता लग चुकी है कि वो दोनों की शादी तुड़वाना चाहती थी। इमली से मदद लेने का फैसला करती है जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है। इमली अमृत को फोन करती है और अपने कमाए हुए पैसे फिस रे पैसे है। अमृत कहता है कि उसने जानबूझकर बाजार में इमली का अपमान किया। वो ये भी कहता है कि वो पुलिस को बुलाएगा और अपनी शिकायत करेगा।

इस बात की इमली इस बात को मान जाती है कि कल उसने जो कुछ भी किया उसो खत्म कर देगी और उसे करारा जवाब देकर खत्म करेगी। इमली की ये बात सुनने के बाद अमृता डर जाता है, क्योंकि उसने पहले ही कॉल रिकॉर्ड कर ली है। अमृत को पैसे भेजने के लिए कहा जाता है वरना इमली पुलिस को बुला लेगी। थोड़ी देर बाद, इमली और बुलबुल के बीच फोन को लेकर बहस शुरू हो जाती है, जिसमें फोन टूट जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘फुकरे 3’ 100 करोड़ के पहुंची पास, ‘मिशन रानीगंज’ का हो रहा ऐसा हाल; 37वें दिन ‘जवान’ ने भी बटोर लिए करोड़ों

इमली के हाथ से गई अमृत की कॉल रिकॉर्डिंग

इसके बाद इमली ने फोन से अपनी कॉल रिकॉर्डिंग खो देती है, जिसको लेकर इमली परेशान हो जाती है। दूसरी ओर, अमृत ने इमली के मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग जब्त करने के लिए पुलिस को फोन किया। इधर, इमली को बुलबुल और उसकी मां ने कूब पीटा है, क्योंकि उसने मोबाइल फोन चुरा लिया था। इसी बीच इमली अपना बचाव करते हुए मां-बेटी को रस्सियों से बांध देती है। दोनों मां-बेटी खूब चिल्लाते हैं, लेकिन कोई उन्हें बचाता नहीं है।

---विज्ञापन---

आशु की हालत से परेशान हुई इमली 

वहां, आशु की हालत में कोई सुधार नहीं होता, जिसकी परेशानी के बारे में सोचकर इमली फिर से निराश हो जाती है और सोचती है। इसी बीच उसके मामा वहां आते हैं और उसे इमली की परेशामनियों से मुक्त कराते हैं। अगस्त्य का परिवार अगस्त्य की शादी के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन उन्हें अगस्त्य कहीं नहीं मिलता है। इधर अगस्त्य पुलिस स्टेशन पहुंचता है और उनसे इमली का पता लगाने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहता ह, जिसके बाद वो खुद भी इमली को ढूंढने में लग जाता है। (Imlie 14th October 2023 Written Update)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 14, 2023 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें