IIFA Awards Winners Full List 2025: जयपुर में 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स का मंच इस बार कई ऐतिहासिक पलों का गवाह बना। गुलाबी नगरी में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और नई पीढ़ी के सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। इस बार अवॉर्ड्स नाइट में ‘लापता लेडीज’ फिल्म ने सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतकर इतिहास रच दिया।
‘लापता लेडीज’ ने जीते कई अवॉर्ड्स
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने अलग-अलग कैटेगरीज में दस अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसी प्रमुख श्रेणियों में जीत दर्ज की।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इस शानदार समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुए। शो की शुरुआत फिल्म निर्माता करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर की, जिसमें उन्होंने भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
स्टेज पर दिखा बॉलीवुड का जलवा
शो की मेजबानी अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता करण जौहर ने की। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया’ के ‘रूह बाबा’ अवतार में एंट्री लेकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, करीना कपूर ने अपने दादा, बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके मशहूर गानों पर परफॉर्म किया। इस दौरान शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन और कार्तिक आर्यन के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिले।
कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। जब पहली बार मुझे इसके लिए चुना गया था, तो कई सवाल उठे थे, लेकिन आज ये अवॉर्ड मेरे सफर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’
रवि किशन को मिला पहला आईफा अवॉर्ड
‘लापता लेडीज’ में दमदार अभिनय के लिए रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। चलिए आपको बताते हैं इस अवॉर्ड नाइट में किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला है।
बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज
बेस्ट एक्टर – कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट विलेन – राघव जुयाल (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्टर – लक्ष्य लालवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस– प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
डिजिटल फिल्म अवॉर्ड्स-
बेस्ट फिल्म – अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्टर – विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सेनन (दो पत्ती)
डिजिटल सीरीज अवॉर्ड्स-
बेस्ट वेब सीरीज – पंचायत 3
बेस्ट एक्टर – जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
बेस्ट एक्ट्रेस – श्रेया चौधरी (बंदिश बैंडिट्स 2)
आईफा अवॉर्ड्स 2025 की ये नाइट बॉलीवुड प्रेमियों के लिए यादगार रही। राजस्थान की खूबसूरती के बीच इस शानदार आयोजन ने भारतीय सिनेमा के गौरवशाली भविष्य की एक झलक दी।
यह भी पढ़ें: Govinda को किसने दी थी जान से मारने की धमकी? बोले- मुझे निशाना बनाया गया