---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IIFA Winners Full List: पंचायत के सचिव जी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, किसने जीता कौन-सा खिताब?

IIFA Winners Full List: जयपुर में आइफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया। 8 मार्च को यहां सितारों का हुजूम देखने को मिला।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 9, 2025 07:27
IIFA Winners Full List
IIFA Winners Full List

IIFA Winners Full List: पिंक सिटी जयपुर में IIFA 2025 का जश्न शुरू हो चुका है। 8 मार्च को इस भव्य आयोजन का पहला दिन खासतौर पर डिजिटल सितारों के नाम रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी और मेहनत से दर्शकों का दिल जीतने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। IIFA के इस खास सेगमेंट को ‘शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स’ नाम दिया गया, जहां कई वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों को पुरस्कृत किया गया।

डिजिटल अवॉर्ड्स में छाए ‘पंचायत 3’ और ‘दो पत्ती’

इस साल के डिजिटल अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ ने। जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और दीपक कुमार मिश्रा को उनकी शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इसके अलावा, कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ को बेस्ट ओरिजिनल फिल्म का सम्मान मिला, जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए बेस्ट लीडिंग रोल मेल का पुरस्कार दिया गया।

---विज्ञापन---

ओटीटी जगत के टॉप विनर्स की लिस्ट

इस साल डिजिटल अवॉर्ड्स में कई चर्चित नामों ने जगह बनाई। कुछ प्रमुख विजेताओं की लिस्ट कुछ इस तरह है-

  • बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: यो यो हनी सिंह फेमस
  • बेस्ट ओरिजिनल सीरीज: कोटा फैक्ट्री सीजन 3
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: संजीदा शेख (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
  • बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)
  • बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – सीरीज: जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)
  • बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – सीरीज: श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)
  • बेस्ट सीरीज: पंचायत 3
  • बेस्ट ओरिजिनल फिल्म: दो पत्ती
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) – फिल्म: दीपक डोबरियाल
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – फिल्म: अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)
  • बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) – फिल्म: विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
  • बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) – फिल्म: कृति सेनन (दो पत्ती)
  • बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

बड़े सितारों के लिए 9 मार्च की शाम होगी खास

डिजिटल अवॉर्ड्स के बाद अब बारी है उन सितारों की जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। 9 मार्च को सिल्वर स्क्रीन की फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इस साल इस भव्य इवेंट को होस्ट कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और करण जौहर।

इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शाहरुख खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित समेत कई नामी कलाकार जयपुर में मौजूद हैं। इन सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस से यह शाम और भी यादगार बनने वाली है।

जयपुर बना बॉलीवुड सितारों का हॉटस्पॉट

IIFA अवॉर्ड्स 2025 के आयोजन के लिए जयपुर को चुना जाना बेहद खास रहा। ये शहर अपनी शाही विरासत और खूबसूरती के लिए मशहूर है, और इस भव्य आयोजन ने इसे और भी चमकदार बना दिया है। राजस्थान की संस्कृति और बॉलीवुड का संगम इस साल के IIFA अवॉर्ड्स को और भी खास बना रहा है। अब सभी की नजरें 9 मार्च पर टिकी हैं, जब सिल्वर स्क्रीन के सुपरस्टार्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Nadaniyaan Review: क्या बॉक्स हिट पर हिट होंगी सैफ के पुत्र की ‘नादानियां’? पढ़ें रिव्यू

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 09, 2025 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें