बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर अक्सर बहस होती है, खासकर जब वो इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करते हैं। ऐसा ही कुछ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ भी हो रहा है, जो हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने इब्राहिम का सपोर्ट करते हुए उन्हें डेब्यू फिल्म में उनके पिता सैफ अली खान से बेहतर करार दिया है।
विक्रम भट्ट ने की इब्राहिम की तारीफ
विक्रम भट्ट ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान की परफॉर्मेंस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इब्राहिम में एक स्टार बनने की पूरी क्षमता है और वो आने वाले समय में इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक होंगे। उन्होंने कहा, ‘लोग उनकी तुलना सैफ अली खान से कर रहे हैं, जो स्वाभाविक है क्योंकि वो दिखने में भी सैफ की तरह हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में अगर उनकी पहली फिल्म की तुलना सैफ की पहली फिल्म से की जाए, तो इब्राहिम की परफॉर्मेंस काफी बेहतर थी। मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि इब्राहिम आने वाले दिनों में एक बड़ा नाम बनेंगे।’
‘नादानियां’ में इब्राहिम हुए ट्रोल
विक्रम भट्ट का ये बयान तब सामने आया है जब इब्राहिम और खुशी कपूर को काफी लोग ट्रोल कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च 2025 को रिलीज हुई ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर नजर आईं। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और सोशल मीडिया पर दोनों एक्टर्स को लेकर कई तरह की आलोचनाएं होने लगीं।
खुशी कपूर की एक्टिंग को भी कमजोर बताया गया। लेकिन विक्रम भट्ट का मानना है कि एक्टर्स की परफॉर्मेंस को इतनी जल्दी जज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर इतनी ट्रोलिंग क्यों हो रही है। मुझे खुशी और इब्राहिम, दोनों की परफॉर्मेंस पसंद आई। ये अलग बात है कि फिल्म अच्छी है या नहीं, लेकिन इब्राहिम में टैलेंट है। ये उनकी पहली फिल्म है और किसी भी एक्टर से ये उम्मीद करना कि वो पहली ही फिल्म में कमाल कर देगा, ये गलत है।’
नेपोटिज्म पर भी बोले विक्रम भट्ट
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है और जब भी कोई स्टार किड इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो उसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस पर विक्रम भट्ट ने कहा, ‘आजकल नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस होती है। ऐसा लगता है कि स्टार किड्स को अपने टैलेंट से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि लोगों को खुद को साबित करने के लिए उनसे असाधारण परफॉर्मेंस की उम्मीद होती है। लेकिन ये सही नहीं है। हर कलाकार को अपने करियर की शुरुआत में सीखने का मौका मिलना चाहिए। इब्राहिम में स्टार बनने की काबिलियत है, इसमें कोई शक नहीं।’
इब्राहिम के आने वाले प्रोजेक्ट्स
फिलहाल इब्राहिम अली खान ‘नादानियां’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में होंगे। देखना होगा कि अपनी दूसरी फिल्म में वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: Netflix Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते फिल्मों-सीरीज का सैलाब, सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा डोज भरपूर