---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Humaira Asghar Ali का आखिरी पोस्ट क्या? पाकिस्तानी एक्ट्रेस का शव लेने से परिवार का इनकार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली वैसे तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं, लेकिन पिछले लंबे समय से हुमैरा को इंस्टाग्राम पर नहीं देखा गया। साल 2024 में एक्ट्रेस ने आखिरी पोस्ट शेयर किया था। आइए जानते हैं कि हुमैरा का लास्ट पोस्ट क्या था?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 10, 2025 14:24
Humaira Asghar Ali

पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कैसे हुमैरा की जान गई। हालांकि, इसको लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। इस बीच हुमैरा के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की चर्चा हो रही है। साथ ही एक्ट्रेस की डेड बॉडी को भी परिवार ने लेने से मना कर दिया है। आइए जानते हैं कि हुमैरा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट क्या था?

क्या था हुमैरा का लास्ट इंस्टा पोस्ट?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो 30 सितंबर 2024 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में हुमैरा ने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट में हुमैरा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो व्हाइट और ऑरेंज कलर के शूट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किया रिएक्ट

इस पोस्ट को शेयर करते हुए हुमैरा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि क्लासिक कभी भी फैशन से बाहर नहीं जा सकता। हुमैरा के इस पोस्ट पर फैंस और यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया है और उनकी खूब तारीफ की है। एक यूजर ने हुमैरा की तारीफ में लिखा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। दूसरे यूजर ने लिखा आप बहुत सुंदर लग रही हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि आप सच में बहुत खूबसूरत हैं। इसके अलावा अब लोगों ने हुमैरा के निधन पर अफसोस के कमेंट्स भी किए हैं।

परिवार ने किया किनारा

हुमैरा असगर अली की बात करें तो जब पुलिस को एक्ट्रेस के निधन की जानकारी दी गई तो उनके पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से मना कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हुमैरा के पिता का पुलिस को कहना था कि उसकी डेड बॉडी के साथ जो चाहे करो, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं। हुमैरा के परिवार का कहना है कि उन्होंने बहुत पहले ही उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।

यह भी पढ़ें- KD: The Devil का एक्शन से भरा धमाकेदार टीजर रिलीज, Sanjay Dutt के एक्शन ने हिलाया इंटरनेट

First published on: Jul 10, 2025 02:22 PM

संबंधित खबरें