Huma Qureshi Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपने फैंस को शानदार विजुअल ट्रीट देती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने फेमस मैगजीन के लिए हॉटेस्ट फोटोशूट कराया है। जिसकी बोल्ड तस्वीरें फैंस के पसीने छुड़ा रही हैं।
हुमा कुरैशी ने बाजार मैगजीन के लिए स्टनिंग फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की पिक्चर्स को खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। लेटेस्ट पिक्चर में एक्ट्रेस, व्हाइट कलर की बेहद शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहने कुर्सी पर बैठ हॉट पोज देती नजर आ रही हैं। पिक्चर में हुमा का अवतार, अंदाज और अटायर सबकुछ देखते ही बनता है। साथ ही उनका बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,”मैं आपकी या किसी और या किसी पत्रिका में दिखाई देने वाली किसी लड़की की तरह दिखने की ख्वाहिश नहीं रख सकती क्योंकि यह वास्तविक नहीं है। लेकिन मैं सबसे अच्छी दिखने की ख्वाहिश रख सकती हूं जो मैं कर सकती हूं। यही हम सभी को करना है।” – हुमा कुरैशी।
https://www.instagram.com/p/ChAOwUePd87/
एक्ट्रेस का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे लाइक कर बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं। हुमा ने इस ग्लैमरस फोटोशूट की कुछ और तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, हुमा जल्द ही पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी 2’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में सीरीज का दमदार ट्रेलर आउट हुआ है, जिसमें हुमा की एक्टिंग देख लोग सीरीज को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि ये सीरीज 25 अगस्त को SonyLIV पर स्ट्रीम होने जा रही है।