बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं, जहां वो ‘रंगोत्सव 2025’ इवेंट के तहत फैंस से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन अब अटलांटा और डलास में हुए उनके फैन मीट इवेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। फैंस ने इन शोज को पूरी तरह से ‘अव्यवस्थित’ और ‘धोखाधड़ी’ करार दिया है। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने VIP टिकट्स के लिए हजारों डॉलर खर्च किए लेकिन ऋतिक से न तो मुलाकात हो सकी और न ही एक फोटो मिल पाई।
2 घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिला मौका
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसने 1500 डॉलर से ज्यादा की रकम चुकाकर VIP टिकट खरीदा था ताकि वो ऋतिक से व्यक्तिगत रूप से मिल सके। लेकिन दो घंटे लंबी लाइन में खड़े रहने के बाद आयोजकों ने उन्हें बिना फोटो खींचे ही लौटा दिया। इतना ही नहीं, कार्यक्रम ठंडे मौसम में बाहर आयोजित किया गया था, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हुई। ऋतिक रोशन सिर्फ 30 मिनट के लिए मंच पर आए और फिर निकल गए।
No movies for years.. Took his fans for granted. Yet… he pulls THOUSANDS across the globe with just his aura. THIS is what true stardom looks like. A true GLOBAL STAR. #HrithikRoshan 🐐
Imagine if this man took his stardom seriously 🥺🔥 pic.twitter.com/xMI5MWsLML
---विज्ञापन---— Greek God (@trends_HRITHIK) April 7, 2025
बच्चों को लगा धक्का
कई वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि इवेंट पर भारी भीड़ थी और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके छोटे बच्चों को भीड़ में धक्का लगा, जिससे वो रोने लगे। इस पूरी अफरातफरी का जिम्मा आयोजकों पर डाला जा रहा है लेकिन कुछ फैंस ने ऋतिक रोशन को भी जिम्मेदार ठहराया है।
एक यूजर ने कहा, ‘हम हमेशा कलाकार को पूजते हैं लेकिन अगर इवेंट उसकी मौजूदगी में खराब होता है तो उसे भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सिर्फ आयोजकों को दोषी ठहराना सही नहीं है।’ वहीं दूसरे फैंस ने न्यू जर्सी में होने वाले अगले शो की कीमतों को ‘बेतुका’ बताते हुए बहिष्कार की बात कही है।
रिफंड नहीं, सिर्फ अफसोस मिला
इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि जिन फैंस को मुलाकात का मौका नहीं मिला, उन्हें किसी तरह का रिफंड भी नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ट्रेंड कर रहा है और लोग इवेंट की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि ये उनके लिए एक धोखा था।
ऋतिक की तरफ से अब तक कोई सफाई नहीं
गौरतलब है कि अभी तक न तो ऋतिक रोशन और न ही इवेंट आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक रिएक्शन आया है। लेकिन अगर हालात ऐसे ही रहे, तो उनके आगामी इवेंट्स पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़े: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस हसीना का धमाकेदार कमबैक, मनारा चोपड़ा को करेंगी रिप्लेस!