हिंदी सिनेमा के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कुछ ना कुछ सुनने को मिलता ही रहता है। इस बीच ऋतिक का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर ने बताया है कि बचपन में वो अपने पापा से खूब मार खाते थे। आइए जानते हैं कि ऋतिक ने इसको लेकर क्या कहा?
ऋतिक रोशन ने शेयर किया किस्सा
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सामने आया है, जो कपिल शर्मा के शो के दौरान का है। वीडियो में कपिल शर्मा, ऋतिक से पूछते हैं कि कभी राकेश सर ने आपको पीटा है। इस सवाल को सुनकर एक्टर कहते हैं कि आप ये सीरियस बात ना करें। इसके बाद अभिनेता बेहद फनी अंदाज में कहते हैं कि मुझे बहुत पीटा है, बहुत मार पड़ी है।
मुझे बहुत मजा आ रहा था- ऋतिक
हालांकि, तुरंत ही ऋतिक सीरियस हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या है ना कि मैं बच्चा था, लेकिन एक दिन पता नहीं मुझमें कैसा भूत आ गया। उन्होंने कहा कि मेरे घर की छत पर कुछ खाली बौतलें पड़ी हुई थीं। कांच की बौतलें थीं और खाली थी, मैं 13वें फ्लोर पर रहता था और मैंने बौतलों को देखा और फिर नीचे देखा। ऋतिक ने आगे कहा कि मैंने एक बौतल उठाई और नीचे फेंकी और जैसे ही वो नीचे गिरी तो मुझे बहुत मजा आया।
अगर किसी को लग जाती, तो…
इसके बाद मैंने बहुत सारी बौतलें उठाई और एक-एक करके नीचे फेंकने लगा। मुझे इतनी-सी बात भी समझ में नहीं आ रही थी कि अगर किसी को लग गई, तो बवाल हो जाएगा। हालांकि, शुक्र है कि किसी को लगी नहीं और इसके बाद मेरे पापा बाहर आए, इसके बाद नहीं बता सकता और एक्टर के जवाब पर सभी जोर से हंसने लगते हैं। फिर कपिल कहते हैं कि फिर आपके पापा ने निशाना लगाया होगा, तो ऋतिक हामी भर देते हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के लिए क्या मनहूस है 14 अप्रैल का दिन? पिछले साल भी हुआ था कुछ ऐसा