---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hrithik Roshan को पिता से पड़ती थी खूब मार, एक्टर ने शेयर किया बचपन का किस्सा

ऋतिक रोशन बचपन में खूब शरारती थे और इसके लिए कई बार उन्हें उनके पापा से मार भी पड़ी। एक वीडियो में ऋतिक ने खुद अपने बचपन के किस्से को शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 14, 2025 12:45
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

हिंदी सिनेमा के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक कुछ ना कुछ सुनने को मिलता ही रहता है। इस बीच ऋतिक का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर ने बताया है कि बचपन में वो अपने पापा से खूब मार खाते थे। आइए जानते हैं कि ऋतिक ने इसको लेकर क्या कहा?

ऋतिक रोशन ने शेयर किया किस्सा

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो सामने आया है, जो कपिल शर्मा के शो के दौरान का है। वीडियो में कपिल शर्मा, ऋतिक से पूछते हैं कि कभी राकेश सर ने आपको पीटा है। इस सवाल को सुनकर एक्टर कहते हैं कि आप ये सीरियस बात ना करें। इसके बाद अभिनेता बेहद फनी अंदाज में कहते हैं कि मुझे बहुत पीटा है, बहुत मार पड़ी है।

---विज्ञापन---

मुझे बहुत मजा आ रहा था- ऋतिक 

हालांकि, तुरंत ही ऋतिक सीरियस हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या है ना कि मैं बच्चा था, लेकिन एक दिन पता नहीं मुझमें कैसा भूत आ गया। उन्होंने कहा कि मेरे घर की छत पर कुछ खाली बौतलें पड़ी हुई थीं। कांच की बौतलें थीं और खाली थी, मैं 13वें फ्लोर पर रहता था और मैंने बौतलों को देखा और फिर नीचे देखा। ऋतिक ने आगे कहा कि मैंने एक बौतल उठाई और नीचे फेंकी और जैसे ही वो नीचे गिरी तो मुझे बहुत मजा आया।

---विज्ञापन---

अगर किसी को लग जाती, तो…

इसके बाद मैंने बहुत सारी बौतलें उठाई और एक-एक करके नीचे फेंकने लगा। मुझे इतनी-सी बात भी समझ में नहीं आ रही थी कि अगर किसी को लग गई, तो बवाल हो जाएगा। हालांकि, शुक्र है कि किसी को लगी नहीं और इसके बाद मेरे पापा बाहर आए, इसके बाद नहीं बता सकता और एक्टर के जवाब पर सभी जोर से हंसने लगते हैं। फिर कपिल कहते हैं कि फिर आपके पापा ने निशाना लगाया होगा, तो ऋतिक हामी भर देते हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan के लिए क्या मनहूस है 14 अप्रैल का दिन? पिछले साल भी हुआ था कुछ ऐसा

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 14, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें