OTT Trending Movie: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होती हैं. इन फिल्मों से मेकर्स और फैंस को भी बड़ी उम्मीदें होती हैं, लेकिन कई बार इन उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ हुआ. मोटे बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई, लेकिन उस हिसाब से कमाई नहीं कर पाई. हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद इसने कमाल कर दिया है.
फिल्म ‘वॉर 2’
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो आईएमडीबी के अनुसार, इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म अपना बजट निकालने में भी नाकाम रही. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर में 303-351 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो इसके बजट से कम है. इस हिसाब से फिल्म मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.
9 अक्टूबर को ओटीटी पर हुई रिलीज
अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और इसने आते ही धमाका कर दिया है. इस फिल्म को 9 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज किया गया है और अब ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है. वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स ने भी अपना जलवा दिखाया है.
14 अगस्त को थिएटर में आई थी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘वॉर 2’ जबसे ओटीटी पर आई है, तबसे कमाल कर रही है. ये फिल्म बीते हफ्ते यानी 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक भारत में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई. फिल्म ने 35 लाख व्यूज दर्ज किए. बता दें कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज की गई थी.
घर बैठे देख सकते हैं फिल्म
इसके अलावा अगर फिल्म की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज से बेहद खुश हैं और अब घर बैटे इस फिल्म का मजा ले रहे हैं. जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देखा था, वो अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 के ट्रेलर पर क्या है पब्लिक की राय? पढ़ें एक्स रिव्यू