Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। पुलिस ने एक बार फिर से सारा माजरा समझाने के लिए कि आरोपी ने कैसे हमला किया ,कैसे सैफ अली खान के घर में प्रवेश किया ,कैसे छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम तक पहुंचा? पुलिस ने सब कुछ अच्छे से समझने के लिए एक बार फिर से देर रात सीन रिक्रिएशन किया।
हमलावर ने कैसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस आरोपी को एक बार फिर से सैफ अली खान के घर लेकर गई। उन्होंने रात 1 बजकर 15 मिनट पर हमलावर को लॉकअप से निकाला और सबसे पहले उसे बांद्रा स्टेशन ले गई। यहां से हुई आगे की शुरुआत जिसमें पुलिस ने पता लगाया कि वो कब कहां से और कैसे आया ? इसके बाद पुलिस उसको सैफ अली खान के घर ले गई, पुलिस ने वहां उससे जानने की कोशिश की कि वो घर के अंदर कैसे गया ,किसी की नजर उसपर कैसे नहीं पड़ी, जहांगीर के बेडरूम तक कैसे पहुंचा और उस रात क्या क्या हुआ ,इसके बाद वो कैसे निकला। पूरा रिक्रिएशन करने के बाद पुलिस आरोपी को वापस पुलिस स्टेशन लाई।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहे फेमस गिटारवादक का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस
पुलिस ने किसकी मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को उन्हीं के घर पर हमला हुआ। कथित तौर पर घर में चोरी के इरादे से आया हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया। एक्टर को इस हमले में गंभीर चोटें आईं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मुंबई पुलिस लाख कोशिश के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। लेकिन श्रमिक ठेकेदार जितेंद्र पांडे की मदद से उन्होंने उसे अरेस्ट कर लिया और अब मामले की गहराई से पूछताछ हो रही है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Police along with Mohammad Shariful Islam Shehzad, the accused in the Saif Ali Khan attack case, leave from Saif Ali Khan’s residence after recreating the crime scene. pic.twitter.com/txkYhOFsLM
— ANI (@ANI) January 21, 2025
अब कैसे हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्टर की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी जिसमें से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकला। डॉक्टरों की टीम ने बता दिया था कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सैफ तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के हमलावर को पकड़वाने वाले जितेंद्र पांडे कौन? दिए पुलिस को अहम सुराग