Laal Pari Song Out: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तरह से तैयार हैं। इससे पहले उनकी फिल्म का पहला और मच अवेटेड सॉन्ग ‘लाल परी’ रिलीज कर दिया गया है। जाहिर है कि इंटरनेट पर इस गाने की काफी चर्चा हो रही थी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस गाने को सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने में जैकलिन फर्नांडीस, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त नजर आ रहे हैं। ‘लाल परी’ पर ऑडियंस का रिएक्शन क्या है? आइए जानते हैं।
लाल परी पर ऑडियंस का रिएक्शन
‘हाउसफुल 5’ के गाने ‘लाल परी’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। यो यो सिंह के इस गाने पर यूजर्स भी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ’46 मिनट में 5 लाख व्यूज और 126k लाइक्स। #लालपरी ऑन फायर #हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ’25 मिनट में 100K लाइक पूरे हुए…… तुरंत चार्टबस्टर!!!’
100K Likes completed in 25 Minutes…… Instant Chartbuster!!!#Housefull5 #LaalPari pic.twitter.com/NIk8EXt35j
— 丂нυ͢͢͢внαηкαя ⚡ Leͥgeͣnͫd ᴳᵒᵈ (@Akshay_1God) May 3, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Good Bad Ugly की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
देखें अन्य यूजर के रिएक्शन
Jacqueline sets the screen ablaze with her sizzling dance moves and fiery red ensemble in the Laal Pari teaser. ❤️🔥✨@Asli_Jacqueline#JacquelineFernandez #LaalPari #Housefull5 pic.twitter.com/lFTsUULx0y
— D. (@Jacqyobsession) May 2, 2025
The first song from Housefull 5, titled Laal Pari, is out now! A peppy dance number by Yo Yo Honey Singh and Simar Kaur, it adds to the film’s fun vibe. Written and composed by Honey Singh with Alfaaz, it promises high energy and entertainment.#LaalPari pic.twitter.com/jWVU3GWrDB
— ཌI°•ѴƖѴᏋᏦ•°Iད (@Vivek__Vibes) May 3, 2025
#LaalPari is instant chartbuster ❤️❤️
from #Housefull5
pic.twitter.com/CFBt4PRD24— AP (@AksP009) May 3, 2025
har gali har mohalla har radio aur har ek insta ke reels pe bajne wala perfect gaana hai 👌 ye another chartbuster from @asliyoyo ‘s discography , as usual he never disappoints 💯#LaalPari | #Housefull5 pic.twitter.com/3blBL6jVOa
— সূর্য. (@akshayybuff) May 3, 2025
चंद घंटे में मिले लाख में व्यूज
यो यो हनी सिंह की आवाज में ‘हाउसफुल 5’ के गाने ‘लाल परी’ को एक घंटे पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने महज एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। वहीं गाने को 153 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूट्यूब पर जिस तरह से ‘लाल परी’ को ताबड़तोड़ रिएक्शन मिल रहे हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है।
कब रिलीज होगी हाउसफुल 5?
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अगले महीने 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकेतन धीर समेत अन्य स्टार्स का इंट्रोडक्शन दिखाया गया था।