---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 5 ने तोड़ा पिछली चारों सीरीज का रिकॉर्ड, 4 दिन में 100 करोड़ के पार पहुंची कमाई

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज के बाद से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों के अंदर मोटा कलेक्शन करते हुए अपनी पिछली चारों सीरीज का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 10, 2025 06:39
Housefull 5 Box Office Collection
हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Photo Credit- IMDb

Housefull 5 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीस और नरगिस फाखरी समेत 20 स्टार्स से सजी कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। ये फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और महज चार दिनों के अंदर की इसने 100 करोड़ रुपये के क्लब में शानदार एंट्री कर ली है। दिलचस्प बात ये है कि ‘हाउसफुल 5’ ने सनी देओल के लाइफटाइम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इसी के साथ अपनी ही पिछली फ्रेंचाइजी यानी चारों सीरीज के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं ‘हाउसफुल 5’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।

‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाल दिखा रही है। हालांकि चौथे दिन इसकी कमाई में बाकी तीन दिनों के मुताबिक भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर डाली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

---विज्ञापन---

वहीं अन्य दिनों के कलेक्शन पर एक नजर डालें तो इसने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन वीकेंड पर इसने 31 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की टोटल कमाई 101 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 का हिस्सा बनने के लिए फैन ने Paresh Rawal से की रिक्वेस्ट, एक्टर ने दिया ये जवाब

अपनी ही चारों सीरीज का तोड़ा रिकॉर्ड

‘हाउसफुल 5’ ने अपनी ही पिछली चारों सीरीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘हाउसफुल 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर 87.78 रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ‘हाउसफुल 3’ ने 61.53 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘हाउसफुल 2’ और ‘हाउसफुल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 46.23 करोड़ रुपये और 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

First published on: Jun 10, 2025 06:39 AM

संबंधित खबरें