---विज्ञापन---

हॉरर फिल्मों की बाप है 2 घंटे 26 मिनट की ये मूवी, डर लगे तो अपने रिस्क पर देखें

Horror Film: आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखकर किसी का भी दिमाग हिल सकता है। हालांकि, अगर आपको हॉरर फिल्में देखने से डर लगता है, तो इस फिल्म को आप अपने रिस्क पर देखें, क्योंकि ये किसी के भी पसीने छूटा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 14, 2025 18:35
Share :
Horror Film
Horror Film

Horror Film: आजकल लोगों को एक्शन, कॉमेडी और हॉरर फिल्मों की तलाश रहती है। इस ठंड में लोग घर में रजाई में बैठे कुछ धमाकेदार देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखकर किसी का भी दिमाग हिल सकता है। हालांकि, अगर आपको हॉरर फिल्में देखने से डर लगता है, तो इस फिल्म को आप अपने रिस्क पर देखें, क्योंकि ये किसी के भी पसीने छूटा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म ’13B’

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ’13B’ है। जी हां, फिल्म ’13B’ को देखकर किसी के भी हलक में सांस अटक जाएगी और इस सर्दी में किसी के भी पसीने छूट जाएंगे। वैसे तो फिल्म की कहानी एक आम इंसान की लाइफ से शुरू होगी, लेकिन देखते ही देखते कुछ ऐसा होगा कि आपको दिन में भी यही लगेगा कि मानो कोई आपके पास है। अब भई हॉरर फिल्म है, तो जाहिर है कि इसमें हॉरर का तड़का तो भरपूर मिलेगा।

---विज्ञापन---

क्या है फिल्म की कहानी?

अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में दिखाया गया है कि एक हैप्पी फैमिली होती है और दो भाई अपना नया घर लेते हैं, जिसके लिए उन्होंने एक मोटी ईएमआई ली है। मां, बीवी और बच्चों के साथ ये दोनों भाई अपने नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं और नए घर में आने के बाद सभी बेहद खुश भी होते हैं, लेकिन वो नहीं जानते कि अब कौन-सी आफत उनके गले पड़ने वाली हैं।

---विज्ञापन---

आर माधवन

अब फिल्म में इस परिवार के छोटे बेटे का किरदार आर माधवन ने निभाया है। नए घर में आने के बाद उनके साथ कुछ अजीब-सी होने लगता है, जो उन्हें परेशान करता है। फिल्म में धीरे-धीरे कुछ ऐसा होने लगता है कि इसका डर किसी को भी अपने वश में कर सकता है। इस फिल्म की कहानी किसी को भी हर मिनट अपने पहेली में फंसा सकती है।

7.4 की रेटिंग

इसलिए अगर आपको डल लगता है, तो आप इस फिल्म को किसी के साथ देखें नहीं तो रहने दें, लेकिन हॉरर लवर के लिए ये एक कमाल की फिल्म है, जिसे imdb पर 7.4 की रेटिंग मिली है। बता दें कि ये फिल्म तमिल हॉरर फिल्म ‘येवारुम नलम’ की हिंदी डब फिल्म है, जिसे ’13B’ के नाम से रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें- Black Warrant में दिखा कपूर खानदान का एक बेटा, जानें कौन हैं Zahan Kapoor?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 14, 2025 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें