Space Movies On OTT: कलर्स टीवी चैनल पर नया टीवी शो ‘अपोलीना: सपनों की ऊंची उड़ान’ काफी चर्चा में बना हुआ है। शो की कहानी रॉकेट और स्पेस से जुड़ी हुई है। वैसे आपको बता दें कि स्पेस की झलकियां दिखाती कई फिल्में भी अब तक रिलीज हो चुकी है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। अगर आपको स्पेस के अनसुलझे रहस्यों के बारे में जानना पसंद है, और जानना चाहते हैं कि वहां सर्वाइविंग किस तरह से पॉसिबल हो पाती है? तो हम आपके लिए हॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका लुत्फ आप ओटीटी पर उठा सकते हैं। साथ ही स्पेस के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक, नवंबर में रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज
द इंटरस्टालर
साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म ‘द इंटरस्टालर’ को क्रिस्टोफर नोलान ने बनाया है। इस फिल्म में आपको स्पेस से जुड़े तमाम रहस्यों के बारे में पता चलेगा जिनसे आप अनजान हैं। कहानी की बात करें तो जब पृथ्वी पर जिंदगी खत्म होने लगी उसके बाद दूसरे ग्रहों पर जीवन तलाशने के लिए क्या जद्दोजहद करनी पड़ी यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म को कई कैटेगरी के आधार पर ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
द मून
कई बार अंतरिक्ष यात्री मिशन को पूरा करने के लिए स्पेस में गए हैं। जब स्पेस मिशन फेल होने की वजह से अंतरिक्ष यात्री स्पेस में ही फंस जाता है, उस वक्त जिंदा रहने के लिए क्या परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, यही फिल्म ‘द मून’ की कहानी है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द मार्शियन
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘द मार्शियन’ को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है, जो दूसरे ग्रह में फंस जाता है। अगर आपको स्पेस की पूरी जानकारी है, तो आप दूसरे ग्रह पर भी जीवन संभव बना सकते हैं। यही इस फिल्म की कहानी है। हालांकि कहानी काफी हद तक कपोल कल्पना को दिखाती है लेकिन फिल्म आपको बहुत कुछ सोचने पर जरूर मजबूर कर देगी।
कैप्टन नोवा
हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन नोवा’ आपको स्पेस की सैर कराने के साथ ही टाइम ट्रैवल की सैर भी कराएगी। इस फिल्म की कहानी एक 37 साल के अंतरिक्ष यात्री की है, जो 25 साल पीछे जाकर पृथ्वी को एक भयानक डिजास्टर से बचाने के लिए जद्दोजहद करता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्पेसमैन
इस साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पेसमैन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। साइंस फिक्शन और एडवेंचर वाली इस फिल्म की कहानी जारोस्लाव कलफर के 2017 के उपन्यास स्पेसमैन ऑफ बोहेमिया पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी सौर मंडल के किनारे एक मिशन पर भेजे गए एक अंतरिक्ष यात्री पर है।