---विज्ञापन---

कैंसर से लड़ रहे फेमस गिटारवादक का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

John Sykes Death:  मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है कि फेमस गिटारवादक जॉन साइक्स का 65 की उम्र में निधन हो गया है। वो कैंसर से लड़ रहे थे और अंत में जिंदगी की जंग हार गए।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 21, 2025 08:35
Share :
John Sykes
John Sykes

John Sykes Death: मनोरंजन जगत के साल 2025 की शुरुआत में ही एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। दो दिन पहले टीवी स्टार अमन जायसवाल की मौत की खबर आई। 23 साल की उम्र में एक रोड एक्सीडेंट में अमन का निधन हो गया। अब हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस चेहरे और हार्ड-रॉक के मशहूर सिंगर और व्हाइटस्नेक, थिन लिज़ी और टाइगर्स ऑफ पैन टैंग बैंड से जुड़े जॉन साइक्स का निधन हो गया है।

कैंसर से जूझ रहे थे जॉन साइक्स

जॉन साइक्स कैंसर से जूझ रहे थे, और उन्होंने 65 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। जॉन की ऑफिशियल वेबसाइट और उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट ने सोमवार, 20 जनवरी, 2025 को सनसनी मचा दी जिसमें उनके दुखद निधन की जानकारी दी गई थी। बयान में कहा गया है- यह बहुत दुख के साथ है कि हम साझा करते हैं कि जॉन साइक्स का कैंसर से कड़े संघर्ष के बाद निधन हो गया है । उन्हें कई लोगों द्वारा असाधारण संगीत प्रतिभा वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा। लेकिन जो लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे, उनके लिए वह एक दयालु और करिश्माई व्यक्ति थे जो हर किसी की मदद करते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 34 की उम्र में रहस्यमयी मौत, इंजीनियरिंग छोड़ बना हीरो,गर्लफ्रेंड संग बनाया ‘पवित्र रिश्ता’

जॉन को इसलिए सबसे ज्यादा जाना जाता था

लंबे और सुनहरे बालों वाले जॉन साइक्स को हिट सिंगल्स “स्टिल ऑफ द नाइट” और “इज़ दिस लव” के लिए जाना जाता था, जो व्हाइट स्नेक के 1987 के सातवें एल्बम में शामिल थे। इन एल्बम में जॉन के सभी सॉन्ग थे जो जिन्हें उन्होंने भी लिखा था। हालांकि, बैंड के साथ उनका काम डिसाइड नहीं था, क्योंकि डेविड कवरडेल के साथ झगड़े के कारण जॉन साइक्स को एल्बम रिलीज होने से पहले ही इस काम से बाहर कर दिया गया था।

कौन थे जॉन साइक्स

वैरायटी के अनुसार, जॉन साइक्स का जन्म 1959 में रीडिंग, इंग्लैंड में हुआ था और वो स्पेन में पले-बढ़े थे। उन्होंने 1970 के दशक के अंत में स्ट्रीट फाइटर नाम के एक ग्रुप के साथ एक यंग गिटारवादक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। अपने हुनर के दम पर वो टाइगर्स ऑफ़ पैन टैंग में शामिल हो गए, जो “ब्रिटिश हेवी मेटल की नई लहर” के युग का प्रतीक था।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के हमलावर को पकड़वाने वाले जितेंद्र पांडे कौन? दिए पुलिस को अहम सुराग

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 21, 2025 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें