Hina Khan: टेलीविजन की पॉपुलर और हसीन एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट करते हुए बेहतरीन पोस्ट साझा करते देखा जाता है। इसी कड़ी में हिना ने खुद का एक हसीन वीडियो (Hina Khan Video) साझा किया है। इस क्लिप में डीवा अपने एथनिक लुक से फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं।
हिना खान के जरिए साझा किए गए वीडियो में वो ब्लू और व्हाइट कलर का सूट-स्कर्ट पहने ‘सारी रात’ गाने पर हसीन मूव्स करती देखी जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने एस्थेटिक जूलरी पहने अपने लुक को कम्पलीट किया है। साथ ही उनकी नाक का नथ उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का डार्क आई मेकअप और खुले सॉफ्ट कर्ली बाल भी देखते ही बनते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो को साझा करते हुए हिना खान ने कैप्शन में गाने की लाइन ‘तारेयां तो पुछ चन वे’ लिखा है। एक्ट्रेस के हर पोस्ट की तरह उनका ये वीडियो भी सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है, और लोग इसपर लाइक का बटन दबाते हुए बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। कुछ ही देर में इस क्लिप को तकरीबन 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
हिना की हसीन क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आपने ये खूबसूरत रील पोस्ट कर मेरा दिन बना दिया।’ दूसरे ने लिखा,’कोई इतना हसीन कैसे हो सकता है।’ वहीं बाकी फैंस भी हिना को ग्लैमरस, स्टनिंग, गॉर्जियस और डीवा बताते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे जा रहे हैं। बताते चलें कि कुछ समय पहले हिना खान ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा बनी थीं। जहां से एक्ट्रेस का लुक लंबे समय तक सोशल मीडिया पर छाया रहा।