Hina Khan Cancer Journey, Pati Patni Aur Panga Grand premiar: टीवी के नए रियालिटी शो पति पत्नी और पंगा का बीती रात धमाकेदार तरीके से आगाज हुआ। अभिनेत्री सोनाली ब्रेंद्रे और कॉमेडियन बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी इसमें होस्ट की भूमिका में हैं। टीवी, फिल्म और खेल जगत की सात लोकप्रिय जोड़ियां इसमें बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। ग्रेंड प्रीमियर के दौरान इन जोड़ियों की पहचान हुई, उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। प्रपोज किसने पहले किया और उसके बाद मैरिज के सीक्रेट रिवील किए। जोड़ियों को रियालिटी चेक दिया।
शो के दौरान, इन जोड़ियों ने एक-दूसरे के बारे में दिलचस्प खुलासे किए और कुछ ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बात की।
Watching #PatiPatniAurPanga just fr #HinaKhan & #RockyJaiswal 😍..It's feeling so nice to see both of u 2gether onscreen,finally as a MARRIED COUPLE🧿..Lots of luv n best wishes to u #HiRo ..
Keep rocking and keep loving each other like this alway..🤗😊❤️@eyehinakhan @JJROCKXX pic.twitter.com/8QFEgNFt6F---विज्ञापन---— Sristi's life👉HK✨ (@SristiJhunjhun1) August 2, 2025
हिना खान ने रिश्ते पर खुलकर की बात
शो के कपल्स में से एक, हिना खान और रॉकी जायसवाल ने अपने सबसे चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में खुलकर बात की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस स्टेज 3 कैंसर के इलाज के दौरान रॉकी के बिना शर्त समर्थन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं। जून में शादी के बंधन में बंधने से पहले हिना और रॉकी ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
पति-पत्नी के बीच पंगा न होने का कारण हिना-रॉकी एक सुर में बताते हैं। हिना कहती हैं कि रॉकी हर बार राय देते हैं, यह भी बोल देते हैं कि ‘ बाकी जो तुम कहो बेबी’। जब सोनाली, रॉकी से हिना की दुनिया से अलग बात पूछती हैं तो रॉकी कहते हैं कि वो ब्रूटली हॉनेस्ट हैं। मुनव्वर बीच में टोकते हुए कहते हैं कि झूठ बोल रहे हैं, चेहरा देख लट्टू हो गया होगा।
Two Queen 🔥👑#HinaKhan #RubinaDilaik #RubiHolics #PatiPatniAurPanga pic.twitter.com/UU0jnth6nA
— Queen Rubina (@SparshVerm13251) August 2, 2025
कैंसर पर बात करते रो पड़ीं हिना
रॉकी पर बात करते हिना कहती हैं कि अगर मैं किसी इंसान को अपने डैड की जगह देख पाती हूं तो वो रॉकी हैं। मेरी कैंसर की जर्नी में बहुत अप एंड डाउन आए, लेकिन वो मेरे साथ हर कदम पर खड़ा रहा। मुझे याद है कि इसने अपनी पूरी फैमिली तो एक साथ बैठाकर बोला था कि मेरी प्रियोरिटी इस समय हिना है तो यह बहुत बड़ी बात है। हिना की आंखें भर आती हैं। जब मुश्किल वक्त आता है तो ट्रस्ट मी, लोग साथ छोड़ देते हैं पर यह मेरे साथ खड़ा रहा।
हॉस्पिटल कब जाना है, डॉक्टर से कब मिलना है? इसने कभी नहीं छोड़ा, वो कहते हैं न, इसने अपनी जिंदगी मेरे नाम कर दी है। कभी कभी यह अपनी हेल्थ का भी ध्यान नहीं रखता, क्योंकि मेरी चीजें उसके लिए ज्यादा अहम हैं। मैं नहीं सोचती कि आज मैं जहां खड़ी हूं, वहां मैं इसकी मदद से पहुंच पाती।
यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga की क्या है थीम? कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर डेट तक, जानें सब कुछ
कौन-कौन सी जोड़ियां बनीं कंटेस्टेंट
शो में टीवी के जाने-माने 7 कपल नजर आए। इनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद शामिल थे। अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की अभी शादी नहीं हुई, लेकिन ग्रेंड प्रीमियर में अविका गौर ने नेशनल टीवी पर ऐलान कर दिया कि वह इसी मंच पर मिलिंद से शादी करेंगी। कलर्स परिवार उसका भी परिवार है, इसलिए इसी परिवार के साथ वो शादी की खुशियां मनाएंगी।