Hina Khan Viral Video: एक्ट्रेस हिना खान काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। काम से जुड़े अपडेट हों या फिर हेल्थ से जुड़े खुलासे हिना खान सारी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर रही हैं। साथ ही वो रमजान को लेकर भी मजेदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। इसी बीच अब हिना का एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
हिना खान ने घर में किसे मारा थप्पड़?
इस वीडियो में हिना खान गुस्से में किसी को जोरदार तमाचा जड़ती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो हिना के घर से सामने आया है और इसे खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ही पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने किचन में काम करती हुई नजर आ रही हैं और फिर अचानक गुस्से में आ जाती हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है? और हिना ने किसी थप्पड़ मार दिया है?
आखिर क्या है हिना खान के थप्पड़ वाले वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, मामला सीरियस नहीं है, ये एक फनी वीडियो है जिसे हिना खान ने अपने भाई के साथ बनाया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हिना गैस से गर्म पानी का पतीला उठाकर नीचे रखती हैं और उन्हें ये बेहद गर्म लगता है। इसके बाद वो अपना गुस्सा पास ही में खड़े भाई पर निकाल देती हैं। हिना खान भाई को जोरदार थप्पड़ मारते हुए कहती हैं, ‘बदतमीज बीच में खड़ा रहता है सारा दिन।’ बिना बात मार खाने के बाद हिना खान का भाई भी हैरान रह जाता है। इस फनी रील को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा है, ‘जब मां आपको इफ्तार की जिम्मेदारी देती है और आपका भाई हर चीज के लिए सॉफ्ट टारगेट होता है।’
यह भी पढ़ें: 2025 में हुए 3 बड़े पैचअप, क्या Kangana Ranaut-Karan Johar भी दुश्मनी भूलकर लगेंगे गले?
हिना के वीडियो से फैंस भी कर रहे रिलेट?
आपको बता दें, हिना ने यहां भाई को सच में कसकर थप्पड़ नहीं मारा है, वो तो बस वीडियो के लिए एक्टिंग कर रही हैं। अब हिना खान के इस वीडियो से फैंस भी रिलेट कर रहे हैं। ऐसे में कुछ ही मिनटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर हिना खान के फैंस हंसते हुए नजर आ रहे हैं।