Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. हिना खान लंबे वक्त से कैंसर से जंग लड़ रही है. इतना ही नहीं बल्कि इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रही हैं. कैंसर की वजह से हिना की लाइफ में बहुत बदलाव हुआ है. इस बीच अब हिना खान ने अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है.
हिना खान ने की बात
इस दौरान हिना ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कैंसर के मरीज को घर नहीं बैठना चाहिए. ऐसा करने से उनकी लाइफ खत्म हो जाती है और ये सच है. ये समय बेहद मुश्किल भरा होता है, लेकिन जब आप काम पर जाते हैं, तो वो आपको शक्ति, ताकत देता है. साथ ही परिवार का प्यार होना चाहिए और एक अच्छी शुरुआत के लिए ये बहुत होता है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajinikanth ने फिल्मों से लिया ब्रेक, आध्यात्मिक सफर पर निकले सुपरस्टार