हिना खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपने कैंसर जर्नी को लेकर खुलकर बात की है। उन्हें किसने-कैसे सपोर्ट किया? हिना ने वो भी रिवील किया है। अपने दोस्तों, बॉयफ्रेंड और इंडस्ट्री से मिले रिस्पॉन्स को लेकर हिना कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं। इसी बीच अब हिना का वो बयान भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि वो कभी भी अपने मेकअप आर्टिस्ट से हुई गलती नहीं भूल पाएंगी।
कीमोथेरेपी के दौरान सुंदर दिखना था स्ट्रगल
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में हिना खान ने एक ऐसा किस्सा रिवील किया है, जिसमें उनकी हालत खराब हो गई थी। दरअसल, कीमोथेरेपी के दौरान सुंदर दिखना हिना खान के लिए एक बड़ा स्ट्रगल था। एक्ट्रेस को पब्लिक इवेंट में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। अब उस दौरान का एक अनसुना किस्सा हिना खान ने शेयर किया है।
मेकअप आर्टिस्ट की चूक नहीं भूलीं हिना
हिना ने उस इवेंट की तस्वीर देखी जहां वो कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, सोनाली बेंद्रे और ताहिरा कश्यप के साथ नजर आई थीं। अब इस तस्वीर के पीछे क्या स्टोरी है? हिना ने वो रिवील की है। हिना ने कहा, ‘बहुत मेहनत बड़ी ब्यूटीफुल दिखने के लिए। सच में… वो विग चिपकाना और आईलैशेज… मुझे याद है, मैं और मेरे मेकअप आर्टिस्ट उस हादसे हो कभी भूल नहीं पाएंगे। कभी भी नहीं। आमतौर पर मैं कभी भी आईलैशेज नहीं लगाती। मैं वैसे भी अच्छी आईलैशेज से ब्लेस्ड हूं।’
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने मां के 60वें जन्मदिन पर दिखाया लाडले का मुखड़ा, वायु का चेहरा रिवील
लैशेज जाने के बाद मेकअप आर्टिस्ट ने कर दी थी ये गलती
हिना खान ने आगे कहा, ‘कीमोथेरेपी की जर्नी में जब शूट होता था, तो लैशेज लगाने पड़ते थे। जब हम लैशेज लगाते हैं तो वो आपकी लैशेज के ऊपर बैठ जाते हैं। आपकी लैश के ऊपर लैश लगती है, लेकिन उसने ये महसूस ही नहीं किया कि मेरी लैश नहीं है। उसको याद ही नहीं रहा और उसने जैसे ही लैश लगाई वो सीधा मेरी आंख में चली गई। वो ग्लू सीधा मेरी आंख में चला गया क्योंकि मेरी लैश थी ही नहीं उसे सपोर्ट करने के लिए। तो वो बहुत उदास हो गया था कि ये उससे क्या हो गया? उससे यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये उससे क्या हो गया? फिर मैंने उसे बोला कोई बात नहीं और पानी से आंखें साफ की और ये बहुत मुश्किल था।’