---विज्ञापन---

‘शायद इस जन्म में मुलाकात हो ना हो…’, गाना गाते-गाते कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan हुईं इमोशनल!

Hina Khan in India Best Dancer Vs Super Dancer: कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में एक शो के सेट पर गाना गाते-गाते इमोशनल हो गईं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 8, 2025 18:51
Share :
Hina Khan in India Best Dancer Vs Super Dancer
Hina Khan in India Best Dancer Vs Super Dancer

Hina Khan in India Best Dancer Vs Super Dancer: कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोनी टीवी के शो ‘इंडिया बेस्ड डांसर बनाम सुपर डांसर’ में शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस की हिम्मत और जज्बे को हर किसी ने सलाम किया। शो के होस्ट से लेकर जज तक, हर कोई हिना खान की तारीफ करता नजर आया। शो के कंटेस्टेंट्स ने भी हिना खान को अपनी-अपनी परफॉर्मेंसेस के जरिए सेल्यूट किया। इस दौरान हिना खान से पूछा गया कि जब उन्हें कैंसर की खबर पता चली थी तो उनका क्या रिएक्शन था। इसके अलावा हिना गाना गाते-गाते भी काफी इमोशनल हो गईं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

हिना खान ने बताया क्या था रिएक्शन?

शो के दौरान जज गीता कपूर ने हिना खान से पूछा कि आपको जब पता चला इस बीमारी के बारे में, तो आपका क्या रिएक्शन था। इस पर हिना ने कहा कि मेरे पार्टनर आए और उन्होंने मुझे बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मैंने 10 मिनट कर कुछ नहीं कहा। इसके बाद मैंने कहा कि कोई बात नहीं। आने दो जो भी आ रहा है। हिना ने बताया कि पार्टनर के आने से 10 मिनट पहले उन्होंने खाने के लिए मीठा मंगवाया था और यही विचार उनके मन में आया कि जो भी होगा वो सामना कर लेंगी। इसलिए उन्होंने जो फालूदा मंगवाया उसे खा लिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

हिना खान गाना गाते-गाते हुईं इमोशनल

इसके बाद शो के होस्ट ने उन्हें कहा कि आपने एक शो में गाना गाया था जो बहुत फेमस हो गया था, तो वो एक बार प्लीज फिर से गा दीजिए। इसके बाद हिना ने माइक उठाया और लता मंगेशकर का गाना ‘लग जा गले’ गाना शुरू कर दिया। इसके बाद हिना खान ने जैसी ही ‘शायद इस जन्म में मुलाकात हो ना हो…’ वाली लाइन गाई, वो काफी इमोशनल हो गई। सोनी टीवी ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें ये सब दिखाया गया है। इसके बाद दिखाया गया कि कैसे हिना कह रही हैं वो बिल्कुल भी रोना नहीं चाहती हैं। हिना खान वाला ये एपिसोड शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 08, 2025 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें