Hina Khan: हिना खान के लिए साल 2024 चुनौतियों से भरा हुआ रहा। इस साल एक्ट्रेस को अपनी जानलेवा बीमारी के बारे में पता चला। ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर खुद हिना ने सोशल मीडिया पर अनाउंस की थी। उनके पोस्ट से एक्ट्रेस के फैंस ही नहीं, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिल गई थी। एक तो एक्ट्रेस को कैंसर हो गया, वो भी तीसरे स्टेज का और इसके बाद उनकी जिंदगी में जो तूफान आया उससे तो हर कोई वाकिफ है। हिना ने इस मुश्किल समय में खुद को और अपनी मम्मी को जिस तरह से संभाला है फैंस भी उनके हौसले के कायल हो गए हैं।
6 महीने से दर्द में हिना खान
हालांकि, इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि चाहे हिना कितनी भी हिम्मत दिखा लें, लेकिन हैं तो वो बेहद दर्द में। कभी शारीरिक दर्द तो कभी मानसिक तनाव तो कभी लुक्स में आए बदलाव हिना खान को तोड़ देते हैं। वहीं, लगभग 6 महीने तक इस पीड़ा से गुजरने के बाद हिना खान की किस्मत में आगे क्या लिखा है, उसे लेकर खुलासा हो गया है। हिना को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हिना खान को लेकर क्या हुई भविष्यवाणी?
आपको बता दें, हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव बनी हुई हैं। बीच में कुछ दिन वो बिल्कुल गायब हो जाती हैं और फिर जब लौटती हैं तो कई पोस्ट एक साथ शेयर करती हैं। ऐसे में अब हिना खान का एक स्पेशल पोस्ट सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस तैयार होकर डिनर के लिए निकली थीं। इस दौरान उनके फ्यूचर को लेकर एक बड़ा खुलासा हो गया। हिना खान ने अब अपने डिनर के दौरान किस्मत को आजमाया। दरअसल, उनकी प्लेट में एक फॉर्चून कुकी नजर आ रहा है। इसमें अक्सर वही लिखा होता है वो आपके साथ भविष्य में होने वाला हो। तो चलिए जानते हैं हिना के फॉर्चून कुकी से क्या मैसेज मिला है।
यह भी पढ़ें: ‘कोई संघर्ष कर रहा है तो कोई…’, वीडियो शेयर कर क्यों बोलीं Hina Khan?
कैंसर से पीड़ित हिना खान को हो रही किसकी क्रेविंग?
हिना के फॉर्चून कुकी में लिखा आया, ‘पास्ट के दुर्भाग्य से आपको लक की प्राप्ति होगी।’ इसके साथ ही हिना खान के लकी नंबर भी पता चले हैं जो- 5, 8, 10, 20, 30, 42 हैं। अब ये देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे हिना जल्द ठीक हो जाएंगी और इस बीमारी के बाद उनकी जिंदगी में ढेर सारा लक आने वाला है। इसके अलावा अब हिना का एक और पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में हिना ने रिवील किया है कि इन दिनों उन्हें इस चीज की क्रेविंग हो रही है। हिना ने मक्का की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उमराह क्रेविंग 10000 स्तर पर है।’