---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से हुई क्या हालत? तस्वीर शेयर दिखाया लुक

Hina Khan: हिना खान ने अब सोशल मीडिया पर कुछ निशान दिखाए हैं, जो इलाज के दौरान एक्ट्रेस के शरीर पर आए हैं। एक तस्वीर में हिना के स्कार्स देखने को मिले हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 28, 2025 16:37
Hina Khan
Hina Khan File Photo

Hina Khan Health Update: एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने कैंसर के इलाज पर बड़ा अपडेट दिया था। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने रिवील किया था कि उनकी कीमोथेरेपी सेशन अब कम्पलीट हो चुके हैं। हिना ने खुद कहा था कि अब उनकी इम्युनो थेरेपी चल रही है। एक्ट्रेस इलाज के दौरान काफी कमजोर हो चुकी हैं और इम्युनो थेरेपी से बॉडी के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाया जाएगा। अब अपने बयान के बाद हिना ने एक तस्वीर भी शेयर कर दी है।

हिना खान के शरीर पर दिखे निशान

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम लुक में एक फोटो पोस्ट की। इसमें एक्ट्रेस हाथ ऊपर करके पोज दे रही हैं। इस दौरान फैंस का ध्यान एक्ट्रेस के अंडर आर्म्स पर जरूर जाएगा, जहां ट्रीटमेंट की वजह से आए हुए निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ हिना ने अपने स्कार्स को फ्लॉन्ट किया है। ये स्कार्स उन्हें रेडिएशन की वजह से आए हैं। रेडिएशन बर्न के निशानों को अब हिना ने दुनिया के सामने पेश कर दिया है।

---विज्ञापन---

रेडिएटेड स्किन स्कार्स फ्लॉन्ट करती दिखीं हिना 

अपनी इस खास तस्वीर के साथ हिना खान ने एक नोट भी शेयर किया है। हिना ने लिखा, ‘रेडिएटेड स्किन स्कार्स… जिन्हें रेडिएशन बर्न भी कहा जाता है… कोई बात नहीं, समय के साथ निशान मिट जाएंगे और हम इससे उबर जाएंगे.. हजारों खूबसूरत चीजें तुम्हारा इंतजार कर रही हैं माई गर्ल..। विश्वास, शक्ति, फेथ, दया और ग्रेटिट्यूड। #OneDayAtime #ScarredNotScared।’

 

---विज्ञापन---
Hina Khan

Hina Khan

यह भी पढ़ें: Kiara Advani के अलावा ये 3 एक्ट्रेसेस भी हैं प्रेग्नेंट, बॉलीवुड में गूंजेंगी एक के बाद एक किलकारियां

वायरल हुई हिना खान की तस्वीर

अब हिना खान का ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। एक्ट्रेस के निशान देखने के बाद फैंस एक तरफ चिंतित हैं, तो दूसरी तरफ सुकून में हैं कि उनका ट्रीटमेंट सही चल रहा है। हिना खान हर वक्त पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आ रही हैं। उनका पोस्ट हर बार फैंस में भी मोटिवेशन भर देता है। अब एक बार फिर हिना खान ने निशान फ्लॉन्ट कर फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लिया है।

First published on: Feb 28, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें