Hina Khan Cancer Journey: हिना खान (Hina Khan) टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कभी अक्षरा बन लोगों का दिल जीता तो कभी बिग बॉस में आ अपना जलवा दिखाया। लेकिन साल 2024 एक्ट्रेस के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा है। वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का दर्द झेल रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने हेल्थ स्टेटस को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैंस को बताती रहती हैं कि अब वो कैसी हैं। इसी बीच हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि उन्होंने कितना मुश्किल वक्त देखा है। साथ ही एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अपने दिल की बात कही है…
रॉकी को बताया सर्वश्रेष्ठ इंसान
हिना ने रॉकी के लिए लिखा- ये मैं उस इंसान के लिए लिख रही हूं जिसने उस समय मेरा साथ दिया जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने भी मुंडवा लिया और तभी बाल बढ़ने दिए जब मेरे बढ़े। उस आदमी के लिए जिसने मेरी आत्मा की देखभाल की है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है “मैंने तुम्हें पा लिया”। उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है, भले ही हार मानने के सौ कारण हों.. इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो सिर्फ टिके रहना जानता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 10 की उम्र में डेब्यू, MMS लीक से करियर हुआ बर्बाद, Riya Sen के चर्चित विवाद
मुश्किल वक्त में उसने दिया मेरा साथ
रॉकी के लिए हिना ने लिखा- हम हर मुश्किल और मुश्किल हालात में एक-दूसरे के साथ रहे हैं। हमने वास्तव में पूरा जीवन एक साथ बिताया है और एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। सबसे कठिन समय को देखने से लेकर जब हमें महामारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोये और एक-दूसरे को सांत्वना दी। मुझे याद है कि महामारी के चरम के दौरान उन्हें कोई संक्रमण नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने पूरे समय मेरे साथ रहने का फैसला किया। उन्होंने पूरे दिन 3 मास्क पहने लेकिन यह सुनिश्चित किया कि वह मेरा ख्याल रखें।
उसने किया मेरा मार्गदर्शन
हिना ने अपने मुश्किलों दिनों को याद कर लिखा- जिस दिन से उसने मुझे यह खबर दी उस दिन से उसने मेरा ध्यान रखा। किसी डॉक्टर से मिलने से पहले प्रश्न की एक सूची तैयार करने से लेकर पूरा रिसर्च करने तक, ताकि पता चले कि हम सही राह की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे क्लीन करने से लेकर मुझे कपड़े पहनाने तक, उसने ही सब कुछ किया है। उसने मेरे चारों ओर एक ऐसा सुरक्षा का एक क्षेत्र बना दिया है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता।
अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी
हिना ने रॉकी को उनका साथ देने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने आपको कभी ठेस पहुंचाई हो, तो मैं आपसे इसके लिए माफी मांगती हूं। हम दोनों पहले भी और इस दौरान हंसे हैं, रोए हैं, एक-दूसरे के आंसू पोंछे हैं। और हम जीवन भर ऐसा करते रहेंगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं, आप वास्तव में भगवान का आशीर्वाद हैं। मेरे सभी डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी अक्सर उन्हें यह बताते हैं और आज मैं भी बोलती हूं। मैं चाहती हूं कि हर महिला को रॉकी जैसा हमसफर मिले।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan का बीमारी पर बड़ा खुलासा, बोलीं ‘मेरे साथ क्या हुआ…’