अजय देवगन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा और अपनी एक खास पहचान बनाई। अभिनेता ने ‘रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। अजय देवगन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। वो हर वेब सीरीज और फिल्म के लिए लगभग 125 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। अजय की सशक्त मौजूदगी बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बड़े पैमाने पर देखी गई है।
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी एक खास जगह बनाई है। ‘पाताल लोक’ जैसे सुपरहिट शो ने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। इसके बाद उनके करियर को नई दिशा मिली और अब वो ओटीटी पर एक बड़े स्टार बन चुके हैं। अपनी फिल्मों और शो के लिए जयदीप अहलावत अब 20 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। उनका अभिनय इतना प्रभावशाली होता है कि लोग उन्हें OTT इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक मानते हैं।
सैफ अली खान
सैफ अली खान भी भारतीय OTT इंडस्ट्री के सबसे महंगे सितारों में से एक हैं। उन्होंने ‘सैकर्ड गेम्स’ और ‘तंदव ‘जैसे सफल शो से डिजिटल वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई। सैफ की फीस भी बड़े स्टार्स के बराबर है। वो अपने हर OTT प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग और अलग-अलग तरह के रोल्स को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो OTT की दुनिया के टॉप अभिनेताओं में शुमार हैं।
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी के बिना OTT इंडस्ट्री की बात अधूरी सी लगती है। उनकी शानदार एक्टिंग और दमदार परफॉर्मेंस के कारण पंकज त्रिपाठी का नाम बड़े सितारों में लिया जाता है। खासकर ‘मिर्जापुर’ फ्रैंचाइजी में उनके अभिनय को सभी ने सराहा है। पंकज अब हर डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए 12 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर ने भी अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। उन्होंने ‘जाने जान’ जैसी फिल्म के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखा और अपनी फीस को लेकर काफी चर्चा में रही। करीना की फीस 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच है, जो उनके स्टार पावर और OTT में उनकी सफलता को दिखाती है।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने भी कई OTT प्रोजेक्ट्स में अपनी कड़ी मेहनत दिखाई है। ‘फैमिली मैन’ और ‘साइलेंस’ जैसे शो में उनके रोल को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो एक शानदार अभिनेता हैं। वो अपने OTT प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने क्यों मांगी Saif Ali Khan से माफी? ट्रोलिंग के बाद तोड़ी चुप्पी!