भारत के सिनेमा ने अपनी शुरुआत के से लेके अभी तक हर दौर में अलग अलग तरह से प्यार का एक्सप्रेशन फिल्मों के जरिये देखा है। कभी रोमांस किंग शाहरुख खान हमारे लिए प्यार का आइकन बनें तो कभी सलमान खान ने से प्यार का इजहार मजेदार तरह से करना सीखा। आज हम आपको बताएंगे भारत के सिनेमा से पांच ऐसी फिल्में जो हैं अभी तक की आल टाइम हाईएस्ट ग्रॉस्सिंग रोमांटिक फिल्म।
‘सैयारा’
2025 की ये रोमांटिक सुपरहिट जिसने अपने गानों और कहानी दोनों के लिए ऑडियंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई ‘सैयारा’ ने करीब 300 करोड़ कि कमाई की।
‘कबीर सिंह’
शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ भी अपने रिलीज पर थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब ले आई थी। फिल्म की कुल कमाई भारत में 278 करोड़ रही।
‘यह जवानी है दीवानी’
कॉलेज के प्रेमियों और दोस्तों की परफेक्ट कम्फर्ट फिल्म 2013 की रिलीज ‘यह जवानी है दीवानी’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ कि कमाई की।
‘तनु वेड्स मनु’
आर माधवन और कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु’ अपने खटमिट्ठे अंदाज और यूनीक कहानी कहने के तरीके के लिए दर्शकों के बीच फेमस है। इस फिल्म ने भारत में 152 करोड़ कि कमाई की थी।
‘दिलवाले’
सूची में आखरी नाम वरुण धवन, कृती सैनन, काजोल और रोमांस किंग शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉरमेंस दिया और 148 करोड़ कि कमाई की।