इश्क और इनकम : भारत की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्में
भारतीय सिनेमा ने अपनी शुरुआत से लेकर आज तक हर दौर में प्यार को अलग-अलग रंगों में बड़े परदे पर उतारा है। कभी मासूमियत भरे इजहार ने दिल छुए, तो कभी गहराई से लिखी कहानियों ने रोमांस को नई परिभाषा दी। समय के साथ फिल्मों में मोहब्बत के अंदाज बदले, लेकिन दर्शकों का लगाव इस जॉनर से कभी कम नहीं हुआ। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय सिनेमा की पांच ऐसी रोमांटिक फिल्में, जो अब तक की ऑल-टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग लव स्टोरीज में गिनी जाती हैं।
भारत के सिनेमा ने अपनी शुरुआत के से लेके अभी तक हर दौर में अलग अलग तरह से प्यार का एक्सप्रेशन फिल्मों के जरिये देखा है। कभी रोमांस किंग शाहरुख खान हमारे लिए प्यार का आइकन बनें तो कभी सलमान खान ने से प्यार का इजहार मजेदार तरह से करना सीखा। आज हम आपको बताएंगे भारत के सिनेमा से पांच ऐसी फिल्में जो हैं अभी तक की आल टाइम हाईएस्ट ग्रॉस्सिंग रोमांटिक फिल्म।
'सैयारा'
https://youtu.be/9r-tT5IN0vg?si=tmNCfwySddP5nNkL
2025 की ये रोमांटिक सुपरहिट जिसने अपने गानों और कहानी दोनों के लिए ऑडियंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई 'सैयारा' ने करीब 300 करोड़ कि कमाई की।
'कबीर सिंह'
https://youtu.be/RiANSSgCuJk?si=jfSh7zHbJq--ZspL
शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' भी अपने रिलीज पर थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब ले आई थी। फिल्म की कुल कमाई भारत में 278 करोड़ रही।
'यह जवानी है दीवानी'
https://youtu.be/Rbp2XUSeUNE?si=vBUfXnxvFX_EscMp
कॉलेज के प्रेमियों और दोस्तों की परफेक्ट कम्फर्ट फिल्म 2013 की रिलीज ‘यह जवानी है दीवानी’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ कि कमाई की।
'तनु वेड्स मनु'
https://youtu.be/IcMUB8qY-qo?si=ZtaCHtbkat4tCZmc
आर माधवन और कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु' अपने खटमिट्ठे अंदाज और यूनीक कहानी कहने के तरीके के लिए दर्शकों के बीच फेमस है। इस फिल्म ने भारत में 152 करोड़ कि कमाई की थी।
'दिलवाले'
https://youtu.be/AHuOo1DLcRc?si=Ii7LbcxJ3XyBWSKf
सूची में आखरी नाम वरुण धवन, कृती सैनन, काजोल और रोमांस किंग शाहरुख खान की 'दिलवाले' है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉरमेंस दिया और 148 करोड़ कि कमाई की।
भारत के सिनेमा ने अपनी शुरुआत के से लेके अभी तक हर दौर में अलग अलग तरह से प्यार का एक्सप्रेशन फिल्मों के जरिये देखा है। कभी रोमांस किंग शाहरुख खान हमारे लिए प्यार का आइकन बनें तो कभी सलमान खान ने से प्यार का इजहार मजेदार तरह से करना सीखा। आज हम आपको बताएंगे भारत के सिनेमा से पांच ऐसी फिल्में जो हैं अभी तक की आल टाइम हाईएस्ट ग्रॉस्सिंग रोमांटिक फिल्म।
‘सैयारा’
2025 की ये रोमांटिक सुपरहिट जिसने अपने गानों और कहानी दोनों के लिए ऑडियंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई ‘सैयारा’ ने करीब 300 करोड़ कि कमाई की।
---विज्ञापन---
‘कबीर सिंह’
शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ भी अपने रिलीज पर थिएटर्स में दर्शकों का सैलाब ले आई थी। फिल्म की कुल कमाई भारत में 278 करोड़ रही।
‘यह जवानी है दीवानी’
कॉलेज के प्रेमियों और दोस्तों की परफेक्ट कम्फर्ट फिल्म 2013 की रिलीज ‘यह जवानी है दीवानी’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ कि कमाई की।
---विज्ञापन---
‘तनु वेड्स मनु’
आर माधवन और कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु’ अपने खटमिट्ठे अंदाज और यूनीक कहानी कहने के तरीके के लिए दर्शकों के बीच फेमस है। इस फिल्म ने भारत में 152 करोड़ कि कमाई की थी।
‘दिलवाले’
सूची में आखरी नाम वरुण धवन, कृती सैनन, काजोल और रोमांस किंग शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉरमेंस दिया और 148 करोड़ कि कमाई की।