---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2023 में रिलीज हुई सबसे महंगी फिल्म, 2 घंटे 21 मिनट के लिए खर्च किए गए 3,140 करोड़ और कमाई…

Highest Budget Movie: हिंदी सिनेमा और साउथ में भी अब बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं। कुछ फिल्में तो अपनी कमाई से बजट निकाल लेती हैं, लेकिन कुछ अपना बजट का एक हिस्सा भी निकाल पाती हैं।

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Feb 23, 2025 18:28
Highest Budget Movie
Highest Budget Movie

Highest Budget Movie: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ और हॉलीवुड अक्सर ही अपने बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कोई फिल्म अगर बड़े बजट की है, तो जाहिर है कि उससे उम्मीदें भी उतनी ही लगाई जाएंगी, लेकिन कई बार बड़े बजट की फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं। इस बीच हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो अब तक के इतिहास में सबसे बड़े बजट में बनी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है, तो आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

फिल्म ‘फास्ट एक्स’

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘फास्ट एक्स’ है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर राज किया और ये अभी भी फैंस को पसंद है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में ऐसा क्या था, जो इसको लेकर इतना हाइप बना, तो आपको बता देते हैं कि इस फिल्म में इसका एक्शन सीक्वेंस, कहानी और इसके ग्राफिक्स इतने कमाल के थे कि इसने आते ही लोगों का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

करोड़ों डॉलर खर्च हुए

इस फिल्म को बनाने में बड़ी लागत आई थी और 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म पर करोड़ों डॉलर खर्च किए गए थे। फिल्म ‘फास्ट एक्स’ एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी डैन मेजो, जस्टिन लिन और जैक डीन ने मिलकर लिखी है। वहीं, अगर इसके बजट की बात करें को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म पर करीब 379 मिलियन डॉलर (लगभग 32 अरब रुपये) का खर्चा आया था।

---विज्ञापन---

5,920 करोड़ रुपये फिल्म की कमाई

वहीं, अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 5,920 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो अपने आपमें ही बहुत बड़ी कमाई है। इस फिल्म की बात करें तो ‘फास्ट एक्स’ (2023) ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज की दसवीं मेन फिल्म है। हालांकि अगर इसके स्पिन-ऑफ को गिना जाए तो ये ग्यारहवीं फिल्म होगी।

फिल्म की कास्ट

इसके अलावा अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें विन डीजल फिर से डोमिनिक टोरेटो के रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म में विन डीजल के अलावा जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, चार्लीज थेरॉन, जॉन सीना, टायरेस गिब्सन और अन्य कई मशहूर कलाकार थे, जिन्होंने फिल्म में बेहद कमाल का काम किया है।

यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan अस्पताल में, मेडिकल जांच हुई शुरू, आखिर क्या है वजह?

First published on: Feb 23, 2025 06:28 PM

संबंधित खबरें