---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pradeep Bhati: म्यूजिक और सोशल मीडिया का उभरता हुआ नाम है प्रदीप भाटी

Pradeep Bhati: म्यूजिक की दुनिया में आज प्रदीप भाटी एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले प्रदीप एक के बाद एक अपनी प्रतिभा, सिंगिंग के दम पर उचाइयों को छू रहे हैं। 50 से ज्यादा गानों का हो चुका है निर्माण (Pradeep Bhati) प्रदीप भाटी एक बहुमुखी कलाकार हैं, […]

Author Edited By : Shivani Misra Updated: May 31, 2023 19:41

Pradeep Bhati: म्यूजिक की दुनिया में आज प्रदीप भाटी एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले प्रदीप एक के बाद एक अपनी प्रतिभा, सिंगिंग के दम पर उचाइयों को छू रहे हैं।

50 से ज्यादा गानों का हो चुका है निर्माण (Pradeep Bhati)

प्रदीप भाटी एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो 2017 से संगीत बना रहे हैं। उन्होंने अब तक 50 से अधिक गीतों का निर्माण किया है। आज सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। प्रदीप ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही सिंगिग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था और उसी का नतीजा है कि आज वे एक सफल सिंगर के तौर पर खूब नाम और शोहरत कमा रहे हैं। प्रदीप भाटी ने कहा, “संगीत बचपन से ही मेरा जुनून रहा है और अपने संगीत को दुनिया के साथ साझा करने का अवसर मिलना सपने के सच होने जैसा है। श्री रवींद्र भाटी के घर जन्मे, प्रदीप भाटी ने कानून में कला स्नातक की डिग्री हासिल की, लेकिन संगीत और कला के प्रति उनके जुनून ने उन्हें मनोरंजन उद्योग तक पहुचाया।

---विज्ञापन---

लाखों हैं फॉलोअर्स

अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए प्रदीप कहते हैं कि कई लोग उन्हें निराश करके यह कहते रहे कि उन्हें संगीत उद्योग में सफलता हासिल करने की कोई संभावना नहीं हैं, लेकिन प्रदीप ने हार नहीं मानी। आज उनके लाखों फॉलोअर्स हैं जो उनके गानों को पसंद करते हैं और उनकी सफलता की कहानी से प्रेरित होते हैं। अब प्रदीप भाटी संगीत और गायन उद्योग में एक महान नाम बन गए हैं।

 

---विज्ञापन---

डीजे वाली छोरी से मिली पॉपुलारिटी

अब लगभग 50 गानों के बाद प्रदीप भाटी आज अच्छी खासी पॉपुलारिटी हासिल कर चुके हैं। उनके गाने “डीजे वाली छोरी” के लिए लोगों ने उन्हें सराहा और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। इन गानों ने साबित किया कि प्रदीप भाटी का अद्वितीय आवाज़ और संगीत की शानदार प्रस्तुति की माधुर्य से पूरी दुनिया को मोहित कर सकता है। जीवन की अनुभवों और भावनाओं को स्वरों में बदलने की क्षमता के साथ, प्रदीप ने आपने फॉलोअर्स के दिलों में जगह बना ली है। प्रदीप भाटी आज एक प्रमुख संगीतकार और गायक के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुके हैं। उनकी सफलता की कहानी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

First published on: May 31, 2023 08:00 AM

संबंधित खबरें