Harshvardhan Rane Romantic Film: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक दिवाने की दीवानियत’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है और ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस बीच हम आपको हर्षवर्धन राणे की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 9 साल बाद हिट हुई थी.
2025 में रि-रिलीज हुई फिल्म
हर्षवर्धन राणे की वो फिल्म जो 9 साल बाद हिट हुई थी, इसके अगर हिंट की बात करें तो इस फिल्म में कूट-कूटकर रोमांस भरा हुआ था. इस हिंट के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं और अगर नहीं समझे, तो आपको बता देते हैं कि यहां हम फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की बात कर रहे हैं. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को उस समय उतना प्यार नहीं मिला था, लेकिन 2025 में इस फिल्म को फिर से रिलीज किया गया और ये सुपरहिट निकली.
फिल्म का कलेक्शन
इसी के साथ अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी रि-रिलीज के दौरान अपनी ओरिजनल कमाई से ज्यादा कमाई की थी. जब फिल्म रि-रिलीज हुई, तो इसने लगभग 39.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो इसे रि-रिलीज फिल्मों में सबसे सफल बनाता है. इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने अपने ओरिजनल कलेक्शन को रि-रिलीज के दौरान दो ही दिन में पार कर दिया था.
रि-रिलीज के बाद मिला खूब प्यार
वहीं, अगर इस फिल्म की ओरिजनल कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में कुल 12.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके विदेशी कलेक्शन की बात करें तो विदेश में इसने सिर्फ 3 करोड़ कमाए थे, जिससे इस फिल्म की कुल कमाई 15.60 करोड़ रुपये हो गई थी. रि-रिलीज के बाद इस फिल्म का दुनियाभर में टोटल कलेक्शन 55.30 करोड़ रुपये हो गया था. 2016 में जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो लोगों ने इसे उस तरह से प्यार नहीं दिया था, लेकिन 2025 में फिल्म को खूब प्यार मिला है.
यह भी पढ़ें- ‘मैं सुहागन हूं विधवा नहीं’, पवन सिंह पर बरसीं वाइफ ज्योति, कहा- ‘उनक परिवार भी नहीं…’










