Harshvardhan Rane: अभिनेता हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इन दिनों थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के कई सीन्स और गानों की रील्स भी वायरल हो रही हैं। फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को लोगों की डिमांड पर फिर से रिलीज किया गया है। इस बीच जाहिर है कि फिल्म के एक्टर लाइमलाइट में हैं और उनको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें भी हो रही हैं।
हर्षवर्धन राणे ने दिया जवाब
इंटरनेट पर हर्षवर्धन राणे का एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, हर्षवर्धन राणे ने instantbollywood को दिए एक इंटरव्यू में अपनी रियल लव-लाइफ पर बात की। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि लव लाइफ में क्या चल रहा है, तो हर्षवर्धन राणे कहते हैं कि मैं तो पढ़ाई कर रहा हूं और साइकोलॉजी ऑनर्स कर रहा हूं। इसका मेरा दूसरा साल है। फर्स्ट ईयर में 81.5 % मार्कस आए मेरे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पढ़ाई कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे ने कहा कि अभी वर्कआउट, पढ़ाई, शूट और बस प्यार ही प्यार है लाइफ में। एक्टर ने आगे कहा कि मैं जब जिम में भी होता हूं, तो हैडफोन लगाकर पढ़ रहा होता हूं। मुझे ट्रैफिक पसंद है, मैं जब ट्रैफिक में फंसता हूं, तो पढ़ाई कर लेता हूं। मुझे एयरपोर्ट पर वेट करना अच्छा लगता है क्योंकि उस दौरान मैं पढ़ाई कर लेता हूं।
वेटिंग टाइम अच्छा लगता है- हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे ने कहा कि मुझे वेटिंग टाइम अच्छा लगता है, क्योंकि उस टाइम मैं वो काम कर पाता हूं, जो मैं करना चाहता हूं। अब हर्षवर्धन राणे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यार हर्षवर्धन राणे कितने हैंडसम हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि दिल छूने वाली फिल्म।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि सनम तेरी कसम। चौथे यूजर ने कहा कि किस-किस को फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले ‘सनम तेरी कसम’ का दूसरा पार्ट भी अनाउंस किया गया है। फिल्म का अपना एक अलग ही फैनबेस है और लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद है।
रि-रिलीज हुई है फिल्म
इस फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल है कि किसी का भी दिल छू लेगी और किसी की भी आंखें नम कर सकती है। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में रि-रिलीज की गई है, लेकिन अच्छी खासी कमाई कर रही है और इसे लोगों का पहले से ज्यादा प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ब्राइडल लुक में आईं नजर, Hania Aamir बोलीं- i’m…