Harman Sidhu Passed Away: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर हरमन सिद्धू की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है. 37 साल की उम्र में सिंगर ने अंतिम सांस ली. हरमन सिद्धू के निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हरमन सिद्धू पंजाब की मशहूर सिंगर मिस पूजा के साथ कई हिट गाने दे चुके थे. हरमन सिद्धू के कम उम्र में जाने से सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. हरमन सिद्धू के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरमन सिद्धू का शुक्रवार देर रात भयानक एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में उनकी गाड़ी ट्रक से जाकर टकराई गई और मौके पर ही सिंगर की दर्दनाक मौत हो गई. हरमन सिद्धू देर रात 12 बजे शूटिंग कर गांव ख्याला कलीं वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सिंगर के साथ ये भयानक हादसा हुआ. मौके पर पुलिस पहुंची और सिंगर के शव को परिजनों के हवाले भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: फेमस सिंगर ह्यूमन सागर का निधन, 34 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, जानिए क्या है मौत की वजह
मिस पूजा के साथ दिए थे हिट गाने
हरमन सिद्धू का ‘पेपर या प्यार’ गाना काफी मशहूर है. सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हुआ था. वहीं इसी गाने से हरमन सिद्धू को रातोंरात शोहरत मिल गई थी. इसके साथ ही हरमन सिद्धू ने पंजाब की मशहूर फीमेल सिंगर मिस पूजा के साथ भी कई एल्बम सॉन्ग रिकॉर्ड किए हैं. इस लिस्ट में ‘लव मैरिज’, ‘थकेवन जट्टन दा’, ‘पई गया प्यार’ और ‘खुलियां खिड़कियां’ जैसे हिट गाने शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? असम के CM ने दिया अपडेट
2 गाने होने वाले थे रिलीज
हरमन सिद्धू पंजाबी इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाले थे. सिंगर के 2 गाने रिलीज होने वाले थे. इन दोनों गानों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी. वहीं खबरों के मुताबिक इन गानों की वजह से ही सिंगर मानसा गए थे, जहां से लौटते समय हरमन सिद्धू के साथ दर्दनाक हादसा हो गया और उनकी जान चली गई.










