---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Harman Sidhu का आखिरी पोस्ट क्या? सिंगर के निधन के बाद चर्चा में

Harman Sidhu Last Instagram: मशूहर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. हरमन के निधन के बाद से सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 22, 2025 16:13
Harman Sidhu
Harman Sidhu. image credit- social media

Harman Sidhu Last Instagram: आज शनिवार को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. मशूहर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का एक्सीडेंट में निधन हो गया है. हरमन सिद्धू की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई सिंगर के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. इस बीच अब हरमन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में आ गया है.

हरमन सिद्धू का आखिरी पोस्ट

दरअसल, हरमन सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 10 अक्टूबर को शेयर किया था. इस पोस्ट सिंगर एक लड़की के साथ हैं, जिसमें वो पेपर या प्यार गाने पर रील बना रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए हरमन ने कई हैशटैग भी यूज किए हैं. सिंगर के इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है और उनकी तारीफ की है.

---विज्ञापन---

कैसे गई हरमन की जान?

सिंगर हरमन सिद्धू के निधन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार देर रात को हरमन का बेहद भयानक एक्सीडेंट हो गया था. हरमन की कार-ट्रक से टकरा गई थी. हादसा इतना खतरनाक था कि हरमन की मौके पर ही मौत भी हो गई. बता दें कि हरमन सिद्धू देर रात 12 बजे शूटिंग से वापस गांव ख्याला कलीं जा रहे थे.

परिवार में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हरमन की बॉडी को परिजनों के हवाले भी कर दिया. सिंगर के निधन से पूरा परिवार और उनके फैंस और चाहने वाले बेहद मायूस हैं. इसके अलावा अगर हरमन के गानों की बात करें तो हरमन का गाना ‘पेपर या प्यार’ बेहद पॉपुलर है.

---विज्ञापन---

‘पेपर या प्यार’ सॉन्ग

इस गानो को लोगों का बेहद प्यार मिला था. फैंस ने इस पर खूब रील्स भी बनाई थी और जमकर प्यार लुटाया था. यही वो गाना है, जिससे हरमन को रातोंरात शोहरत मिली थी. लोगों का आज भी हरमन का ये गाना उतना ही पसंद है और फैंस इसकी तारीफ करते हैं.

यह भी पढ़ें- ओटीटी vs सिनेमाघर: 5 प्वॉइंट्स में समझें थिएटर के मुकाबले OTT पर फिल्में ज्यादा क्यों होती हैं हिट?

First published on: Nov 22, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.