इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अब नताशा स्टेनकोविक जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। हाल ही में Bombay Times को दिए इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने खुलासा किया था कि वो जिंदगी में वापस प्यार हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने प्यार को एक और मौका देने का फैसला कर लिया है। मीनिंगफुल रिलेशनशिप्स की तलाश में जुटीं नताशा स्टेनकोविक को लगता है एक बार फिर प्यार मिल ही गया।
नताशा स्टेनकोविक को दोबारा हुआ प्यार?
ऐसा दावा हम नहीं कर रहे, बल्कि ये कयास तो नताशा स्टेनकोविक के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगाए जा रहे हैं। अब नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया कि एक बार फिर उनके रिलेशनशिप में होने के चर्चे शुरू हो गए। आपको बता दें, वैसे तो अक्सर नताशा का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ जुड़ता है, लेकिन इस बार नताशा की डेटिंग रूमर्स किसी और के साथ फैली हैं।
दोबारा प्यार को लेकर नताशा के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया। एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दोबारा प्यार में पड़ना अच्छा लगता है।’ इतना ही नहीं उन्होंने प्यार की बात करने के बाद किसी को टैग भी किया है। अब वो कौन है, जिसे मेंशन कर नताशा ने ये स्टोरी लगाई? ये भी जान लेते हैं।

Natasa Stankovic
यह भी पढ़ें: CID में क्या एसीपी प्रद्युम्न से अलग होगा पार्थ समथान का किरदार? एंट्री की खबर परिवार को लगी मजाक
क्या Official Vaddy को डेट कर रही हैं नताशा?
नताशा स्टेनकोविक ने दोबारा प्यार की बात करते हुए officiallyvaddy को टैग किया है। ये अकाउंट किसका है? अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में ऐसा दावा किया गया था कि ये रणबीर कपूर हैं, जो जल्द ही इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली एंट्री लेने वाले हैं और ये उनका सॉफ्ट लॉन्च चल रहा है। हालांकि, नताशा का पोस्ट देखकर लग रहा है कि ये शख्स रणबीर कपूर तो नहीं हैं। अब ये कौन है? ये जानने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए नताशा ने officiallyvaddy को जो टैग कर दिया है। अब कुछ लोग नताशा का नाम officiallyvaddy से जोड़ रहे हैं।