---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फेसबुक पर हुआ प्यार, लिव इन में रहीं, फिर 60 की उम्र में बसाया घर, फिल्मी है ‘लगान’ फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी

Suhasini Mulay Birthday: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस सुहासिनी मुले 74 साल की हो गई हैं. आज वह अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में इस मौके पर आपको 'लगान' फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने 60 साल की उम्र में अपना घर बसाया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 20, 2025 13:28
Happy Birthday Suhasini Mulay, Suhasini Mulay Birthday, Suhasini Mulay Love Story
74 साल की हुईं सुहासिनी मुले. (File photo)

Happy Birthday Suhasini Mulay Love Story: सिनेमा जगत में 60 की उम्र के बाद सितारों को प्यार होना और घर बसाना आम बात है. इस लिस्ट में आमिर खान और कबीर बेदी जैसे सितारे हैं. आमिर ने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप का खुलासा किया. वहीं, 70 की उम्र में कबीर बेदी ने चौथी शादी की. इसी लिस्ट में एक और एक्ट्रेस है, जिसकी आज आपको लव स्टोरी बता रहे हैं. उन्होंने 60 की उम्र में घर बसाया था. लेकिन, इससे पहले वह लिव इन में रहीं थीं और उन्हें फेसबुक पर प्यार हुआ था. चलिए बताते हैं उनके बारे में.

दरअसल, हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान की मां के रोल के लिए जाना जाता है. वो कोई और नहीं बल्कि सुहासिनी मुले हैं, जो आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. 60 की उम्र में घर बसाकर उन्होंने समाज की धारणाओं को तोड़ दिया. उनके पति उम्र में उनसे 5 साल बड़े हैं. उन्होंने 2011 में 65 साल के अतुल गुर्टू से शादी की थी. जितनी दिलचस्प इनकी शादी है उससे कम दिलचस्प उनकी लव स्टोरी नहीं हैं. ये काफी फिल्मी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अल्कोहल ब्रैंड के मालिक हैं राणा दग्गुबाती, नाम में है संस्कृत-स्पेनिश का कॉम्बिनेशन, जानिए 750ml की कीमत

टूटा रिश्ता तो 20 साल तक रहीं सिंगल!

सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र तक शादी नहीं की थी. अतुल से उनकी पहली शादी की थी लेकिन, तब शादी ना करने की वजह के बारे में खास वजह कोई नहीं जानता है. मगर खबरों में बताया जाता है कि 1990s के दशक में वह लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. उनका वो रिश्ता किन्हीं कारणों की वजह से टूट गया था. इसके बाद वह 20 साल तक सिंगल रही थीं. करियर में फिल्में और टीवी शोज में बिजी थीं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि कैसे उनका शादी के लिए मन बदल गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 किस टाइम OTT पर देगी दस्तक? कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक जानें सब कुछ

पति अतुल से फेसबुक पर हुई मुलाकात

अभिनेत्री ने बताया था कि वह अपने पति से फेसबुक पर मिली थीं. तब उनके पास अकाउंट नहीं हुआ करता था, क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पसंद नहीं था. उनके पास काम होते थे तो मेल का जवाब देने का भी टाइम नहीं होता था. फिर किसी ने सलाह दी तो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और वहां अजीबोगरीब रिक्वेस्ट मैसेजेस आने लगे. ये सब देखकर वह हैरान हो गईं. फिर एक दिन पार्टिकल फिजिस्ट की रिक्वेस्ट आई. उनकी इसमें दिलचस्पी जगी. काम के बारे में बातें हुईं. सुहासिनी ने बताया था कि अतुल की पहली पत्नी को कैंसर था और उनकी मौत हो चुकी थी. वह अपनी जिंदगी में बदलाव खोज रहे थे. ऐसे में जब बातचीत हुई तो अतुल ने सुहासिनी का नंबर मांगा. लेकिन, उन्होंने फ्रॉड समझकर देने से इनकार कर दिया.

एक मैसेज और लेटर ने बदल दिया सुहासिनी का मन

सुहासिनी ने आगे बताया था कि एक बार अतुल ने उन्हें मेल पर मैसेज भेजा था, जिसके बाद उनका मन उनके लिए बदल गया था. उन्होंने लिखा था, ‘रिश्ते बनाने पड़ते हैं, आसमान से खुद बनकर नहीं आते हैं.’ बाद में सुहासिनी ने उनका एक लेटर भी पढ़ा, जो उन्होंने अपनी पत्नी के लिए लिखा था. इसमें बताया गया था कि कैसे अतुल और उनकी पत्नी ने वो सभी काम किए जो वो मरने से पहले करना चाहती थीं. पत्नी की अंतिम इच्छा में उनका पूरा साथ दिया. ये सब पढ़कर सुहासिनी का मन पिघल गया और उन्होंने अतुल से शादी करने का फैसला कर लिया. इस तरह से दोनों की शादी हुई.

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे करना हलवा नहीं…’, आकांक्षा ने बताया क्यों नहीं बनना चाहतीं मां, गौरव खन्ना से बोलीं- ‘ना का मतलब ना’

First published on: Nov 20, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.