---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शिवसैनिकों ने मेरे साथ भी..’ हंसल मेहता ने सुनाई आपबीती, कुणाल कामरा का किया सपोर्ट

कुणाल कामरा को विरोध के बीच हंसल मेहता का सपोर्ट मिला है। फिल्ममेकर ने कॉमेडियन का सपोर्ट करने के साथ ही अपने साथ 25 साल पहले हुई आपबीती का जिक्र किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 25, 2025 11:52
hansal mehta support comedian kunal kamra recalled shiv sena physical assault
Kunal Kamra And Hansal Mehta File Photo

कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सियासी विवाद लगातार जारी है। बीते दिन शिवसेना के एक गुट ने मुंबई के हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कुणाल के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा चुकी है। इस विवाद पर मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कॉमेडियन का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने 25 साल पहले हुई आपबीती का जिक्र एक पोस्ट में किया है। हंसल मेहता ने बताया है कि शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में भी तोड़फोड़ मचाई थी। यही नहीं उनके मुंह को काला करने के बाद सार्वजनिक माफी भी मंगवाई थी।

हंसल मेहता ने याद की 25 साल पुरानी घटना

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कुणाल कामरा के सपोर्ट में पोस्ट लिखा, ‘कामरा के साथ जो हुआ है, वो दुखद है। महाराष्ट्र के लिए ये नई बात नहीं है। मैं खुद इससे गुजर चुका हूं।’ उन्होंने लिखा, ’25 साल पहले अपनी एक फिल्म (मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘दिल पे मत ले यार’) में कथित तौर पर एक आपत्तिजनक लाइन के चलते (अविभाजित) शिवसेना के गुंडों ने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ की थी।’ पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्होंने स्याही से मेरा मुंह काला कर दिया, मुझसे सार्वजनिक रूप से एक बुजुर्ग महिला के पैरों में गिरकर माफी मंगवाई।

---विज्ञापन---

हंसल मेहता ने आगे लिखा, ‘शिवसैनिकों ने मेरे साथ भी शारीरिक रूप से जो दुर्व्यवहार किया था उसने मेरे जज्बे को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। मेरी फिल्म मेकिंग की धार अचानक कुंद पड़ गयी जिसे वापस हासिल करने में मुझे एक अर्सा लगा।’ हंसल ने सेंसर बोर्ड की तरफ से 27 कट देने के बाद उक्त फिल्म को पास करने की बात का जिक्र भी किया।

यह भी पढ़ें: हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ पर क्या बोले कुणाल कामरा? शो के अगले वेन्यू पर दिया अपडेट

कुणाल कामरा ने दिया रिएक्शन

बता दें कि इस पूरे विवाद में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ की निंदा की और लिखा, ‘मनोरंजन स्थल केवल एक जगह है सभी तरह के शो के लिए। मेरी कॉमेडी के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। वेन्यू पर तोड़फोड़ करना वैसी ही मूर्खता है जितना टमाटर ले जाने वाले ट्रक को पलटना है क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया।’ कॉमेडियन ने अपने अगले शो पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह अब एल्फिन्स्टन ब्रिज या मुंबई में किसी दूसरे वेन्यू को सिलेक्ट करेंगे जिसे ध्वस्त करने की जरूरत है।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 25, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें