कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर सियासी विवाद लगातार जारी है। बीते दिन शिवसेना के एक गुट ने मुंबई के हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कुणाल के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा चुकी है। इस विवाद पर मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कॉमेडियन का सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने 25 साल पहले हुई आपबीती का जिक्र एक पोस्ट में किया है। हंसल मेहता ने बताया है कि शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में भी तोड़फोड़ मचाई थी। यही नहीं उनके मुंह को काला करने के बाद सार्वजनिक माफी भी मंगवाई थी।
हंसल मेहता ने याद की 25 साल पुरानी घटना
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कुणाल कामरा के सपोर्ट में पोस्ट लिखा, ‘कामरा के साथ जो हुआ है, वो दुखद है। महाराष्ट्र के लिए ये नई बात नहीं है। मैं खुद इससे गुजर चुका हूं।’ उन्होंने लिखा, ’25 साल पहले अपनी एक फिल्म (मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘दिल पे मत ले यार’) में कथित तौर पर एक आपत्तिजनक लाइन के चलते (अविभाजित) शिवसेना के गुंडों ने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ की थी।’ पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्होंने स्याही से मेरा मुंह काला कर दिया, मुझसे सार्वजनिक रूप से एक बुजुर्ग महिला के पैरों में गिरकर माफी मंगवाई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हंसल मेहता ने आगे लिखा, ‘शिवसैनिकों ने मेरे साथ भी शारीरिक रूप से जो दुर्व्यवहार किया था उसने मेरे जज्बे को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। मेरी फिल्म मेकिंग की धार अचानक कुंद पड़ गयी जिसे वापस हासिल करने में मुझे एक अर्सा लगा।’ हंसल ने सेंसर बोर्ड की तरफ से 27 कट देने के बाद उक्त फिल्म को पास करने की बात का जिक्र भी किया।
यह भी पढ़ें: हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ पर क्या बोले कुणाल कामरा? शो के अगले वेन्यू पर दिया अपडेट
कुणाल कामरा ने दिया रिएक्शन
बता दें कि इस पूरे विवाद में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए हैबिटेट होटल में तोड़फोड़ की निंदा की और लिखा, ‘मनोरंजन स्थल केवल एक जगह है सभी तरह के शो के लिए। मेरी कॉमेडी के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। वेन्यू पर तोड़फोड़ करना वैसी ही मूर्खता है जितना टमाटर ले जाने वाले ट्रक को पलटना है क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया।’ कॉमेडियन ने अपने अगले शो पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह अब एल्फिन्स्टन ब्रिज या मुंबई में किसी दूसरे वेन्यू को सिलेक्ट करेंगे जिसे ध्वस्त करने की जरूरत है।’