Gurucharan Singh Latest Interview: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। टीवी लवर्स के लिए आज भी यह शो बेहद खास है। हालांकि इस शो से कई चेहरे अब बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह शो को लेकर कुछ खुलासे कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि गुरुचरण सिंह ने शो को लेकर ऐसा क्या दावा किया है?
गुरुचरण सिंह ने यह खुलासा किया
दरअसल, हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘सोढ़ी’ यानी गुरुचरण सिंह ने सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो को लेकर बात की। गुरुचरण सिंह ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं छोड़ा था, बल्कि वे शो से निकाले गए थे। इसके अलावा गुरुचरण ने कहा कि उन्होंने जेनिफर से बहुत बातें की हैं और वे असित से भी इस बारे में बात किया करता था, लेकिन वो कहते हैं न कि कभी-कभी जो मदद करता है, वही कसूरवार हो जाता है।
View this post on Instagram
जेनिफर सुलझाना चाहती थी मामला
गुरुचरण ने कहा कि उस वक्त ऐसा हो रहा था कि बात कुछ और थी, लेकिन मेरे ऊपर आ रही थी। उस वक्त उन्हें ऐसा लग रहा था कि दोनों मामले में बेकार ही फंस गए हैं। हालांकि वे बस इतना चाहते थे कि इन दोनों के बीच में जो भी है, वह ठीक हो जाए। गुरुचरण सिंह ने कहा कि जेनिफर तो इस मामले को सुलझाना भी चाहती थी, लेकिन असित मोदी इस मामले को लेकर बात नहीं करना चाहते थे।
View this post on Instagram
दिशा भी आना चाहती थी शो में वापस
गुरुचरण ने इंटरव्यू में दिशा वकानी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब दिशा ने शो छोड़ा था, तब सब कुछ ठीक था। किसी को बुरा नहीं लग रहा था, क्योंकि उस वक्त उनके घर में शादी का माहौल था। हालांकि इसके बाद उन्होंने वापस आने के लिए फोन भी किया था और वह पक्का वापस आतीं, लेकिन लास्ट मूमेंट पर कुछ ऐसा हो गया कि वह वापस नहीं आ सकीं।
कर्जे में हैं गुरुचरण सिंह
गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह पिछले दिनों अचानक गायब हो गए थे, लेकिन वे अपने आप घर लौट आए। उन्हें लेकर खुलासा हुआ है कि उनके ऊपर 100 लाख से ज्यादा यानी 1 करोड़ 20 लाख का कर्ज है। उन्होंने अपने बयान में भी साफ कहा कि आज 34वां दिन है और उन्होंने खाना नहीं खाया है। एक्टर ने कहा कि 4 साल से वे लगातार कुछ न कुछ काम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने कई बिजनेस करने की भी कोशिश की, लेकिन वे सभी में नाकामयाब हो गए।
यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी पर हुई ज्योतिषवाणी, कितनी देर साथ रहेंगे या कब टूटेगा रिश्ता?