---विज्ञापन---

Gurmeet Choudhary बने मासूम बच्चियों के मसीहा, मजदूर घर की लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

Gurmeet Choudhary: गुरमीत चौधरी ने आज कुछ ऐसा काम किया है कि उनके लिए फैंस के दिलों में इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। एक्टर ने अब कुछ जरूरतमंद लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठा लिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 24, 2024 19:03
Share :
Gurmeet Choudhary
Gurmeet Choudhary

Gurmeet Choudhary: पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी जिन्हें लोग टीवी के राम कहते हैं अब उन्होंने रियल लाइफ में भी उतना ही महान काम कर दिया है। गुरमीत चौधरी अब कुछ ऐसी बच्चियां के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं, जिनके मां-बाप उनके लिए चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। अब एक्टर ने कुछ बच्चियों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले ली है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर गुरमीत चौधरी ने किया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बड़ा ऐलान किया है। उनका पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

गुरमीत चौधरी ने दिखाई नेकी

जब आप भी गुरमीत का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखेंगे तो आप भी चंद मिनटों में उनके फैन बन जाएंगे। गुरमीत की दरियादिली उनके फैंस को बेहद पसंद आने वाली है। दरअसल, अब एक्टर ने 3 छोटी बच्चियों की तस्वीरें शेयर की हैं जिनकी पढ़ाई का पूरा जिम्मा अब उन्होंने उठा लिया है। साथ ही उन्होंने इस अनाउंसमेंट को करते हुए एक और समझदारी दिखाई है। एक्टर ने किसी भी लड़की का फेस रिवील नहीं किया है, ताकि उनकी पहचान रिवील न हो जाए। अब ये गुड न्यूज देते हुए गुरमीत ने एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।

---विज्ञापन---

जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा की उठाई जिम्मेदारी  

गुरमीत चौधरी ने कहा, ‘लड़कियों के पेरेंट्स मजदूर हैं और अपनी बेटियों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। तभी मैंने कदम उठाया और मैंने ये जिम्मेदारी ली कि मैं सुनिश्चित करूं कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करें। जो संतुष्टि मुझे महसूस हुई वो शब्दों में बयां नहीं हो सकती और ये तो बस मेरी जर्नी की शुरुआत है। जब आप वंचित लड़कियों को शिक्षा दिलवाते हैं तो आप उन्हें अपना भविष्य खुद बनाने के लिए सशक्त बनाते हैं। इससे कम उम्र में शादी की संभावना कम हो जाती है और ऐसे अवसरों के दरवाजे खुल जाते हैं जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।’

यह भी पढ़ें: Nia Sharma ने स्लिम दिखने के लिए सारी हदें की पार, सेहत से भी कर डाला खिलवाड़

लोगों को मोटिवेट करते दिखे गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने आगे कहा, ‘मुझे ये बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि मैं अभी लड़कियों को उनकी शिक्षा पूरी करने में सपोर्ट कर रही हूं, उन्हें उनके बोर्ड एग्जाम की तैयारी में मदद कर रही हूं। मैं आप सभी को इनकरेज करता हूं कि आप अपना योगदान दें, चाहे डोनेशन के जरिए, मार्गदर्शन या जागरूकता फैलाने के माध्यम से, जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा का सपोर्ट करने के लिए। एक साथ मिलकर हम जीवन बदल सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक लहर जैसा प्रभाव पैदा कर सकते हैं। आइए इन लड़कियों को वो भविष्य दें जिसकी वो हकदार हैं!’

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Oct 24, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें