---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पेट्रोल के पैसे नहीं होते थे, बस में जाने…’, Debina Bonnerjee थीं साउथ की स्टार, शादी से पहले Gurmeet Choudhary को सता रहा था ये डर

Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary: जियोहॉटस्टार पर नया शो 'पति, पत्नी और पंगा' शुरू हो गया है। शो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। शो में सात कपल आए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 3, 2025 17:13
Gurmeet Choudhary, Debina Bonnerjee
Gurmeet Choudhary ने Debina Bonnerjee के बारे में क्या कहा? image credit- social media

Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary: बीते दिन यानी 2 अगस्त को जियोहॉटस्टार पर नया शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ शुरू हो गया है। शो के प्रीमियर में सात जोड़ियां आई। शो में सभी अपनी मैरिड लाइफ और लव लाइफ पर चर्चा करते नजर आए। साथ ही इस शो में कपल्स ने बताया कि उनके बीच क्या पंगा होता है। इस शो में टीवी के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबिना बनर्जी भी नजर आए। गुरमीत ने देबिना के बारे में एक खास बात रिवील की है।

गुरमीत ने देबिना के बारे में की बात

दरअसल, शो में गुरमीत से सवाल किया गया कि अपने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है, जिसमें देबिना ने कितना साथ दिया है। इसके जवाब में गुरमीत चौधरी ने बताया कि देबिना को मेरा साथ देते 20 साल हो गए हैं। हम जब 18-19 साल के थे, तब मिले थे और मुझे उस वक्त दाढ़ी तक नहीं आती थी। गुरमीत ने आगे कहा कि मैं देबिना को रोज बोलता था कि मैं रोज क्लीन सेव करता हूं, जिससे दाढ़ी आए और उन्हें अच्छा काम मिले।

---विज्ञापन---

साउथ की स्टार थीं देबिना- गुरमीत

गुरमीत ने कहा कि देबिना साउथ की स्टार थीं और वो साउथ में बड़ी-बड़ी फिल्में कर रही थीं। उस समय मुझे बड़ा डर लग रहा था कि ये तो वहां पर सेट हो जाएगी और फिर मेरा क्या होगा? उस वक्त जेब में पैसे भी नहीं होते थे। बाइक में पेट्रोल डालने के पैसे नहीं होते थे, बस में जाने के पैसे नहीं होते थे, लेकिन उस वक्त देबिना बहुत मदद करती थी। देबिना ने बहुत हेल्प की है।

---विज्ञापन---

देबिना सच में सीता है- गुरमीत

गुरमीत ने आगे कहा कि जैसे रामजी जब वनवास गए थे और सीताजी ने उनका साथ दिया था। मैं कहना चाहता हूं कि वैसे ही देबिना ने मेरा साथ दिया है और वो सच में सीता है। उस वक्त मेरा जो समय चल रहा था, उस वक्त आपको एक साथी चाहिए, जो आपकी मदद करें और उस इमोशन में आपके साथ रहे। देबिना, सीता बनकर मेरे साथ थी।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए Splitsvilla X5 फेम से बातचीत, अब किसको मिला Salman Khan के शो का ऑफर?

First published on: Aug 03, 2025 05:13 PM

संबंधित खबरें