---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Gurmeet Choudhary के घर चोरी, नौकर निकला चोर; कीमती सामान लेकर हुआ रफूचक्कर

Gurmeet Choudhary: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के घर पर चोरी हो गई है। एक्टर ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी और अपने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 4, 2025 08:37
gurmeet choudhary and debina bonnerjee
गुरतीत चौधरी के घर पर चोरी हो गई। Photo Credit- Instagram

Gurmeet Choudhary: टीवी के राम यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी कुछ दिन पहले ही मुंबई में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं। एक्ट्रेस ने शिफ्टिंग के दौरान का वीडियो भी अपने व्लॉग में शेयर किया था। अब खबर है कि कपल के घर में चोरी हो गई है। गुरमीत और देबिना ने अपने घर में एक नौकर रखा था जो असल में खुद चोर निकला। घर से कीमती सामान चुराकर चोर रफूचक्कर हो गया। गुरमीत चौधरी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और अपने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी।

गुरमीत चौधरी ने दी जानकारी

गुरमीत चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक अलर्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपने घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘अलर्ट! आज एक नया हाउस वर्कर हमारे घर से कुछ सामान चुराकर भाग गया। ऊपर वाले का शुक्र है कि हम काम पर आने वाले हर शख्स की जांच करते हैं, जिससे हम जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फेमस कोरियोग्राफर पर 25 लाख हड़पने का आरोप, Salman Khan संग काम कर चुके हैं Dinesh

---विज्ञापन---

फैंस को किया अलर्ट

एक्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘बहुत आभारी हूं कि मैं पर घर पर मौजूद था और मेरी दोनों बेटियां रूम में सेफ थीं। तुरंत कार्रवाई और कुछ कॉल करते हुए हमने ज्यादातर सामान बरामद कर लिया और सबसे जरूरी बात ये है कि सभी लोग सेफ हैं। ये थोड़ी बदकिस्मती है लेकिन एक सख्त चेतावनी: सतर्क रहें। काम के लिए आपके घर में आने वाले हर इंसान की जांच हमेशा करें।’

इस शो में नजर आएगा कपल

गुरमीत चौधरी की पोस्ट से साफ है कि एक्टर ने तुरंत कार्रवाई से बड़ी अनहोनी में फंसने से खुद को बचा लिया। वहीं इस पोस्ट के आने से पहले देबिना बनर्जी ने दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, ‘छोटे हाथ। बड़े दिल। पूरी लाइफ।’ गौरतलब है कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में दोनों नजर आएंगे।

First published on: Jun 04, 2025 08:37 AM

संबंधित खबरें