---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बच्चों से कब तक…’, कृष्णा अभिषेक से खत्म हुई सुनीता आहूजा की नाराजगी? ननद को दिया गोविंदा की सफलता का क्रेडिट

गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर काफी समय से चर्चा में थे. पिछले कुछ समय से सुनीता और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव था, जिसे लेकर खबर सामने आ रही है कि ये नाराजगी अब खत्म हो चुकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 10, 2025 12:16
govinda, govinda wife Sunita Ahuja, Sunita Ahuja Krushna Abhishek feud ended
कृष्णा अभिषेक से खत्म हुई सुनीता आहूजा की नाराजगी? (File photo)

बॉलीवुड में स्टार्स के आपसी विवाद आम हैं. कई बार स्टार्स अपने पारिवारिक विवादों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. ऐसे में पिछले कुछ समय से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का विवाद कॉमेडियन और भांजे कृष्णा अभिषेक से रहा है. लंबे समय तक विवादों के बाद अब दोनों परिवारों के बीच झगड़ा खत्म हो गया है. हालांकि, गोविंदा ने कृष्णा को लहले ही माफ कर दिया था. ऐसे में अब सुनीता आहूजा की भी नाराजगी खत्म हो चुकी है. इस पर पहली बार सुनीता ने अपना रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने गोविंदा की सफलता का क्रेडिट कृष्णा की दिवंगत मां पद्मा शर्मा को दिया है.

दरअसल, सुनीता आहूजा ने हाल ही में पिंकविला के साथ बात की, जिसमें उन्होंने कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के साथ 7 साल से चल रहे विवादों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि अब ये झगड़ा खत्म हो गया है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने बच्चों से कब तक नाराज रहा जा सकता है? उनका मानना है कि जब सब अपनी जगह पर खुश हैं तो फिर वह कोई गिला-शिकवा क्यों पालें? सुनीता ने कहा कि वह बस सभी बच्चों को आशीर्वाद देना चाहती हैं. गोविंदा की वाइफ ने भांजे को अपने जैसे बताया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ को फिर से मिली धमकी, एक दिन पहले ही लगे थे ‘खालिस्तानी जिंदाबाद’ के नारे

ननद को दिया गोविंदा की सफलता का क्रेडिट

इतना ही नहीं, गोविंदा के साथ अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सुनीता आहूजा ने एक्टर की सफलता का क्रेडिट भी ननद पद्मा शर्मा को दिया. उन्होंने कहा कि कृष्णा अभिषेक की मां उनकी पसंदीदा थीं. उन्हें ही दोनों के अफेयर के बारे में सबसे पहले से पता था. क्योंकि उनका परिचय सबसे पहले उनसे ही हुआ था. सुनीता ने कहा कि आज गोविंदा की सफलता और हर चीज के लिए हकदार हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन, नीलम गिरी ने किया प्यार का इजहार? फरहाना भट्ट पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

7 साल पुराना था झगड़ा!

बहरहाल, अगर कृष्णा अभिषेक और सुनीता आहूजा के झगड़े के बारे में बात की जाए तो कथित तौर पर इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी. ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा के मजाक से गोविंदा और सुनीता नाराज हो गए थे. बाद में ये विवाद सुनीता और कश्मीरा के बीच काफी गहरा गया था और यह पब्लिकली सामने आ गया था. दोनों के बीच ये मनमुटाव सालों तक चला. 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर दोनों मिले. तभी से माना जाता है कि दोनों के बीच उसी समय शिकायतें दूर हुई थीं.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही ‘जटाधरा’ और ‘हक’, रविवार को लाखों में हुई सोनाक्षी की फिल्म की कमाई

First published on: Nov 10, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.