---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Govinda की बेटी ने जन्म के 3 महीने बाद तोड़ दिया था दम, संभावना सेठ के मिसकैरेज से ताजा हुआ सुनीता का गम

Govinda Sunita Ahuja Daughter Death: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी उस बेटी का जिक्र किया है, जिसकी बचपन में ही मौत हो गई थी. संभावना सेठ का दर्द सुनते-सुनते उनके अपने खुद के जख्म हरे हो गए. संभावना सेठ के मिसकैरेज पर बात करते हुए गोविंदा की पत्नी ने अपनी बेटी के निधन की कहानी सुनाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 13:33
Govinda, Sunita Ahuja, Sambhavna Seth
बेटी के निधन पर छलका सुनीता का दर्द . (Photo Credit- Social Media)

Govinda Sunita Ahuja Daughter Death: गोविंदा और सुनीता आहूजा के 2 बच्चे हैं- टीना और यशवर्धन. इन दोनों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन बेहद ही कम लोगों को ये पता होगा कि गोविंदा की एक और बेटी थी. एक्टर अपनी एक बेटी की मौत का गम सह चुके हैं. कई सालों बाद अब सुनीता आहूजा का अपनी बेटी के निधन पर दर्द छलका है. सुनीता आहूजा ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में संभावना सेठ के सामने अपनी उस बेटी का जिक्र किया, जिसे उन्होंने पैदा होने के कुछ महीने बाद ही हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. सुनीता का ये व्लॉग बेहद इमोशनल है, इसमें उनकी और संभावना की इमोशनल जर्नी की बात हुई है.

यह भी पढ़ें: ‘सबको शुगर डैडी की आदत पड़ गई…’, सुनीता ने दिया गोविंदा के धोखे का हिंट? सबूत मिलते ही कर देंगी एक्सपोज

---विज्ञापन---

सुनीता और संभावना का छलका दर्द

दरअसल, नवरात्रि के मौके पर सुनीता और संभावना साथ आए. इस दौरान सुनीता ने संभावना से उनके मिसकैरेज को लेकर खुलकर बात की. संभावना ने इसी साल अपने बच्चे को खोया है. एक्ट्रेस 3 महीने प्रेग्नेंट थीं और उनका बच्चा दम तोड़ गया. शादी के 9 साल बाद भी वो मां नहीं बन पा रही हैं. ऐसे में सुनीता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है कि वो अगले साल तक मां बन जाएंगी. सुनीता का दावा है कि उन्होंने जब-जब किसी को आशीर्वाद दिया है, तो वो पूरा हुआ है. सुनीता ने संभावना सेठ के लिए माता रानी से भी दुआएं मांगी हैं. इस दौरान दोनों काफी इमोशनल दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: इस मशहूर एक्ट्रेस ने कार्तिक से लेकर आदित्य तक को किया डेट, SRK की हैं खास; बाबिल खान ने लगाया था इल्जाम… पहचाना?

---विज्ञापन---

सुनीता आहूजा की बेटी का कैसे हुआ था निधन?

संभावना ने बताया कि उन्होंने अपने बेबी के बारे में जब घरवालों को बताया था, तो उनके रिएक्शंस भी रिकॉर्ड किए थे. आज भी उनके पास ये वीडियो है और उसे देखकर वो रोती रहती हैं. संभावना की बातें सुनकर सुनीता ने कहा, ‘मैं समझती हूं बच्चा खोने का दुख. तेरा तो 3 महीने का पेट में था, मेरी तो गोद में थी अष्टलक्ष्मी. मेरे सामने उसने प्राण दिए हैं. वो हेल्दी बेबी थी, बस लंग्स डेवलप नहीं हुए थे.’ ये बताते हुए सुनीता आहूजा इमोशनल हो गईं और संभावना उन्हें हौसला देती हुई नजर आईं.

एक दूसरे की ताकत बनीं संभावना और सुनीता

दोनों ही अपने बच्चे खो चुकी हैं, फिर भी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. संभावना और सुनीता के दुख एक जैसे हैं, ऐसे में दोनों एक-दूसरे को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं. संभावना सुनीता के लिए और सुनीता संभावना के लिए प्रार्थना कर रही हैं. अब इन दोनों का ये प्यार देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं. आपको बता दें, संभावना पिछले कई सालों से मां बनने की कोशिश कर रही हैं. उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं और इसकी वजह से वो अक्सर टूट जाती हैं.

First published on: Sep 30, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.